सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का परिणाम, छात्र-छात्राओं में खुशी
मोतिहारी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परिणाम में अपनी स्थिति देखने की बेताबी छात्र-छात्राओं में नजर आई।
मोतिहारी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परिणाम में अपनी स्थिति देखने की बेताबी छात्र-छात्राओं में नजर आई। रिजल्ट के देखने के लिए सभी माध्यमों का उपयोग किया गया। साइबर कैफे में भी इनकी भीड़ नजर आई। कुछ खुशी से झुमते दिखे तो कुछ का चेहरा मुरझाया भी नजर आया। मगर इस फेहरिस्त में ऐसे विद्यार्थी ज्यादा नजर आए जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है। हमारी कुछ छात्र-छात्राओं से बात भी हुई। आगे चलकर कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर बनने की चाह रखता है। यूपीएससी के माध्यम से सिविल सर्विसेज को भी कुछ छात्र लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं। वहीं, कुछ बैंक अधिकारी की नौकरी भी करना चाहते हैं। कुल मिलाकर सपनों की उड़ान को दिशा देने के लिए वे संघर्ष करने की ठान चुके हैं। अपनी बेटी नित्या एवं पुत्र यश की कामयाबी पर खुश चांदमारी निवासी शंभू शरण उर्फ पप्पू महंत ने कहा कि हमें अपने बच्चों पर पूरा विश्वास है। खासकर बेटी ने घर का काम करते हुए भी परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त किया है। नित्या ने बताया कि वह पापा की इच्छा का सम्मान करते हुए बैंक अधिकारी बनना चाहती है। वह संस्कृति पब्लिक स्कूल अरेराज की छात्रा है। इसी विद्यालय के छात्र शुभम कुमार ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 93.6 प्रतिशत अंक के साथ कामयाबी पाई है। वे प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता हैं।
शांति निकेतन के आदित्य को मिले 98.2 फीसद अंक
मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल के बच्चों ने भी सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस विद्यालय के छात्र आदित्य पांडेय ने 98.2 प्रतिशत अंक के साथ सफलता का परचम फहराया है। मोतिहारी के शांतिपूरी मोहल्ला निवासी डॉ. हेमंत कुमार पांडेय एवं अंतिमा पांडेय के पुत्र आदित्य का लक्ष्य आइआइटी है। इस क्रम में इसी विद्यालय के आदर्श रंजन को 97.2, आशुतोष राज को 96.8, आदर्श कुमार को 96.2, ओंकार उपाध्याय को 94.8, रौनक राज को 94.8, साक्ष्य राणा को 93.2, संजना राज को 93, नवीन कुमार को 92.8, बजरंग कुमार को 92.6, राज लक्ष्मी को 92.4, पलक सिंह 92.4, तनु राज को 92, तनु श्री को 91.8, विभांशु कुमार को 91.6, शिवम कुमार गुप्ता को 91.4 एवं अरूण कुमार को 91.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।
एमएस के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन
शहर के एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने भी इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस विद्यालय के रजनीश कुमार ने कुल 97.2 प्रतिशत अंक के साथ सफलता पाई है। इस क्रम में रिषभ को 96.8, आदित्य राज को 91.8, रौनक श्रीवास्तव को 90, आकाश कुमार को 89.2, अंशिका कुमारी को 89.2, अमित कुमार को 89, दिव्यांशु राज को 88.6 एवं रिया वर्मा को 88.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सीबी सिंह व प्रो वाइस चेयरमैन डॉ. विभू पराशर ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
डीएवी का भी रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
शहर के सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा में शामिल विद्यालय के सभी 356 बच्चों ने कामयाबी पाई है। इनमें से कुशल ने 96.6 प्रतिशत अंक के साथ सफलता पाई है। वहीं, रंजन कुमार एवं अनिश आनंद को 96 तथा सौम्या कुमारी को 95.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रणव कुमार ने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को वार्षिक उत्सव में सपरिवार सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्य सहित विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।
जेपीएस के बच्चे भी हुए कामयाब
जीवन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दिया है। इस विद्यालय के सुजीत कुमार को 96.2, उत्कर्ष कृष्णा को 96, अभिनव कुमार को 95.2, निशांत कुमार को 95, कन्हैया कुमार को 94.6, तेज प्रताप सिंह को 94.6, प्रकाश कुमार को 94.6, सुमन कुमार को 94.4, मयंक कुमार को 94.4, अमूल्य राज को 94.2, आदित्य राज को 94, निखिल कुमार को 93.8, आरब कुमार को 93.6, आकृति कुमारी को 93, ख्याति श्रीवास्तव को 92.4, मो. जानिशार को 92.4, विभू राज को 92, आदित्य राज को 91.8, पलक श्रीवास्तव 91.8, हर्षित कुमार को 91.6 एवं उज्जवल राज को 91.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चों ने कामयाबी पाई है।
सत्यम को मिले 97 प्रतिशत अंक
शहर के सीएमजे इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन के सत्यम कुमार को 97, सत्यम कुमार गुप्ता को 96, श्रेया कुमारी को 96, रोहित कुमार को 95, रितेश राज को 94, शुभम कुमार गुप्ता को 94, अविनाश कुमार को 94, रौशन कुमार को 94, शान्या भारद्वाज को 94 एवं सुरभि कुमारी को भी 94 प्रतिशत अंक मिले हैं।
एमपीएस में 99 प्रतिशत रिजल्ट
मोडर्न पब्लिक स्कूल के प्रीतम कुमार को 95, आयुष राज तिवारी को 93, कौस्तव आदित्य को 93 रोहन जायसवाल को 93, आदित्य कुमार को 92, अजिमुशान खान को 91, आदित्य कुमार को 91, अदिति कौशिक को 90, आर्य राज को 90 एवं आयुष कुमार श्रीवास्तव को 89 प्रतिशत अंक मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।