Bihar Special Train: खुशखबरी! बापूधाम से दिल्ली के लिए इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन; फटाफट बुक करें टिकट
Bihar Special Train त्योहारों के बाद घर से परदेश लौटने के लिए किसी भी ट्रेन में कन्फर्म बर्थ नहीं मिलने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिसके कारण दूसरे राज्यों में पढ़ाई करने वाले छात्रों और नौकरी पेशा वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दिल्ली मुबंई आदि महानगराें के लिए 15 दिसंबर के बाद ही कंफर्म टिकट मिल सकेगा।

संवाद सहयोगी, मोतिहारी। दीपावली व छठ पर्व के मनाने के बाद काम पर लौटने वाले यात्रियों के कारण लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में भीड़ चल रही है। बापूधाम मोतिहारी के रास्ते चलने वाली सभी ट्रेनों में खचाखच भीड़ दिख रही है।
घर से परदेश लौटने के लिए किसी भी ट्रेन में कन्फर्म बर्थ नहीं मिलने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिसके कारण दूसरे राज्यों में पढ़ाई करने वाले छात्रों और नौकरी पेशा वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दिल्ली, मुबंई आदि महानगराें के लिए 15 दिसंबर के बाद ही कंफर्म टिकट मिल सकेगा।
बापूधाम स्टेशन से नई दिल्ली के लिए खुलेगी ट्रेन
.jpg)
ऐसे में सांसद सह रेलवे स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह के आग्रह पर रेल मंत्रालय दो स्पेशल ट्रेन बापूधाम से चलावा रही है। 04017 एसी स्पेशल जो 28 नवंबर को बापूधाम स्टेशन से नई दिल्ली के लिए खुलेगी। इस ट्रेन में 910 बर्थ खाली है। जबकि दूसरी स्पेशल ट्रेन 04028 आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन में स्लीपर में 26 वेटिंग चल रहा है। रेल प्रबंधन ने नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों से अपील किया है कि वे अपना कंफर्म टिकट बापूधाम स्टेशन के आरक्षण काउंटर से लेकर आवश्यक भीड़ से बचे। बताया है कि वे अपने मोबाइल से भी नई दिल्ली के लिए ई-टिकट निकाल सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।