Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics : राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा से पहले बैनर-पोस्टर लगाने के लिए मारपीट, प्राथमिकी

    पूर्वी चंपारण में वोटर अधिकार यात्रा से पहले कांग्रेस की तैयारी में विवाद हो गया। संस्था के निदेशक अनुराग तिवारी ने मेयर प्रीति कुमारी के पति देवा गुप्ता पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेयर ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है। विवाद बैनर-पोस्टर लगाने को लेकर हुआ।

    By Sanjay K Upadhyay Edited By: Ajit kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:53 PM (IST)
    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व आइएनडीए के अन्य नेताओं के नेतृत्व में पूर्वी चंपारण पहुंच रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पहले कांग्रेस की तैयारी देख रही संस्था के निदेशक अनुराग तिवारी व राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव सह मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता के पति देवा गुप्ता व उनके समर्थकों के बीच मंगलवार की रात जबरदस्त झड़प हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद बैनर-पोस्टर लगाने के लिए हुआ। देवा व उनके समर्थकों पर अनुराग तिवारी ने गाली-गलौच, मारपीट व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को हुई प्राथमिकी के तहत नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता, उनके पति देवा गुप्ता, देवा गुप्ता के मित्र सुगंध गुप्ता व चिंटू यादव सहित दस अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

    प्राथमिकी आवेदन में अनुराग ने कहा है कि उनकी कंपनी एन पैक प्राइवेट लिमिटेड को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत बैनर-पोस्टर व अन्य ब्रांडिग की तैयारी करने की जिम्मेदारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने दी है। इसके तहत संस्था के निदेशक के रूप में मैंने मोतिहारी शहर में यूनि पोल पर होर्डिंग्स लगाने के लिए शहर में काम करनेवाली एजेंसी को पैसे दे दिए।

    काम का निरीक्षण करने के दौरान मंगलवार की रात गांधी चौक पर पहुंचे तो वहां देवा गुप्ता, उनके साथी सुगंध गुप्ता, चिंटू यादव का होर्डिंग्स लगाया गया था। उपरोक्त यूनि पोल का पैसा मैंने दिया था, जिस पर उनलोगों ने अपना बैनर टंगवा दिया था। मारे डर के मैंने किसी को कुछ नहीं कहा।

    जल्दबाजी में पुलिस के डायल-112 पर फोन किया। पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो मेरी जान बची। वरना वो लोग मुझे मार देते। उनलोगों ने गोली मरवाने की धमकी भी दी है।

    मेयर पति ने धमकाया

    अनुराग ने पुलिस को बताया है मंगलवार की रात में हुई घटना से पहले 25 अगस्त यानी मंगलवार की दोपहर एक बजे मुनीलाल यादव के नंबर पर दूसरे नंबर से फोन आया।

    फोन पर देवा गुप्ता ने धमकी दी- थोड़ा कम तेज बनो। नहीं तो पता नहीं चलेगा कहां खप गए। कहीं भी टंगवा कर मंगा लूंगा। वहीं देवा का साथी सुगंध गुप्ता जगह-जगह कह रहा है कि कार्यक्रम के बाद मुझे गोली मरवा देगा।

    ‘घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

    दिलीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मोतिहारी, सदर

    मेरे पति का राजनीतिक कद बढ़ रहा है, उसे देखते हुए विरोधियों की ओर से लगातार साजिश की जा रही है। इसी क्रम में राजनीतिक साजिश के तहत मेरे पति की छवि धुमिल करने के लिए यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    प्रीति कुमारी

    मेयर, मोतिहारी नगर निगम