Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा की अश्लील तस्वीर मामले में पुलिस की कार्रवाई, आरोपी को बुलाया मुख्यालय

    By Edited By: Mohit Tripathi
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 12:41 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा की तस्वीर वायरल करने के मामले में साइबर सेल पटना की टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के बाद गुरुवार को पुलिस निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने आरोपी के मोतिहारी के अगरवा स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया है। इसमें आरोपी को दो दिनों के अंदर हाजिर होकर जवाब देने को कहा गया है।

    Hero Image
    भाजपा विधायक की तस्वीर प्रसारित करने में मोतिहारी के आरोपित को नोटिस। (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण): सोशल मीडिया पर पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा की तस्वीर वायरल करने के मामले में साइबर सेल पटना की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

    प्रारंभिक जांच के बाद गुरुवार को पुलिस निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने आरोपी के मोतिहारी के अगरवा स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया है। इसमें आरोपी को दो दिनों के अंदर हाजिर होकर जवाब देने को कहा गया है।

    आर्थिक अपराध शाखा में दिया था का आवेदन

    बता दें कि 15 अगस्त को विधायक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। इस मामले में विधायक रश्मि वर्मा ने अगरवा के संजय सारंगपुरी के खिलाफ पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई को आवेदन दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थिक अपराध इकाई ने मामले को पटना के एसएसपी के पास भेजा था। इसके आलोक में पटना साइबर थाने में संजय सारंगपुरी के खिलाफ प्राथमिकी की गई थी।

    विधायक ने एसपी के सामने रखा अपना पक्ष

    16 अगस्त को विधायक रश्मि वर्मा ने मोतिहारी नगर थाने में संजय सारंगपुरी के खिलाफ स्वयं के अपहरण व दो करोड़ की फिरौती मांगने की प्राथमिकी कराई है।

    वहीं उनके खिलाफ संजय सारंगपुरी ने भी नगर थाने में लूट, मारपीट व फायरिंग की प्राथमिकी उसी दिन दर्ज कराई।

    इससे पहले भी संजय ने विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी की एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।  तीनों मामलों की जांच चल रही है।

    इसी कड़ी में बुधवार को विधायक ने मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के समक्ष अपना पक्ष रखा है।

    विधायक ने बताया कि एसपी से मिलकर पूरी जानकारी दी है। मेरी तस्वीर एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। विधायक की शिकायत के आधार पर साइबर सेल की ओर से जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner