Bihar: बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा की अश्लील तस्वीर मामले में पुलिस की कार्रवाई, आरोपी को बुलाया मुख्यालय
सोशल मीडिया पर पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा की तस्वीर वायरल करने के मामले में साइबर सेल पटना की टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के बाद गुरुवार को पुलिस निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने आरोपी के मोतिहारी के अगरवा स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया है। इसमें आरोपी को दो दिनों के अंदर हाजिर होकर जवाब देने को कहा गया है।

संवाद सहयोगी, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण): सोशल मीडिया पर पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा की तस्वीर वायरल करने के मामले में साइबर सेल पटना की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच के बाद गुरुवार को पुलिस निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने आरोपी के मोतिहारी के अगरवा स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया है। इसमें आरोपी को दो दिनों के अंदर हाजिर होकर जवाब देने को कहा गया है।
आर्थिक अपराध शाखा में दिया था का आवेदन
बता दें कि 15 अगस्त को विधायक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। इस मामले में विधायक रश्मि वर्मा ने अगरवा के संजय सारंगपुरी के खिलाफ पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई को आवेदन दिया था।
विधायक ने एसपी के सामने रखा अपना पक्ष
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।