Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल से भारत में घुसे पांच विदेशियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उर्दू में लिखी डायरी व किताबें जब्त

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 11:35 AM (IST)

    मोतिहारी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पास घोड़ासहन थाना क्षेत्र से पाँच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी पटना जाने की तैयारी में थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में सूडान और बोलीविया के नागरिक शामिल हैं। जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सभी से पूछताछ जारी है। विभिन्न एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं।

    Hero Image
    पूर्वी चंपारण में गिरफ्तार विदेशी नागरिक। जागरण

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। Bihar News: नेपाल सीमा से भारतीय क्षेत्र में बिहार के पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी से होते हुए राजधानी पटना जाने की तैयारी में लगे पांच विदेशी नागरिकों को मोतिहारी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के घोड़ासहन थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस स्टैंड से गिरफ्तार

    ये सभी घोड़ासहन बस स्टैंड से गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार किए जानेवालों में सूडान के अब्दुल फतेह, रमा सिद्दिकी, अली अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद अहमद और बोलीविया का एक नागरिक शामिल हैं। इनके पास उर्दू में लिखी डायरी व किताबें मिली हैं।

    सघन पूछताछ जारी

    पुलिस सभी से सघन पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है। वे किस उद्देश्य से आए हैं। पटना क्यों जा रहे थे? वहां से कहां जाने की तैयारी थी? क्या उनके पास वैध दस्तावेज है? नेपाल कैसे पहुंचे? वहां से भारत में कैसे दाखिल हुए? उनकी मंशा क्या है?

    भारत-नेपाल सीमा पर हाल में कई विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें से अधिकांश पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप है। इन गिरफ्तारियों में शामिल हैं : -

    नेपाल की जेलों से फरार कैदी

    नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जेल से फरार हुए लगभग 13 हजार कैदियों में से 72 को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है। इन कैदियों को एसएसबी ने पकड़ा और आगे की कार्रवाई के लिए नेपाली अधिकारियों को सौंप दिया।

    चीनी नागरिक

    भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ने के कारण कई चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। चीन ने अपने नागरिकों को सीमा क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी है और कहा है कि बिना वीजा के भारतीय सीमा में प्रवेश करना गैरकानूनी है।

    संदिग्ध नकदी

    एक अन्य मामले में, एसएसबी जवानों ने एक कार से 40 लाख रुपये बरामद किए और दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों व्यक्ति बरामद नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।