Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: अगर आप भी शुरू करना चाहते हैं आम, लीची और केले की बागवानी तो सरकार की इस योजना के बारे में जरूर जान लें

    By Amrendra KumarEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 12:45 AM (IST)

    किसानों को खेती से अधिक लाभ हो इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। सरकार खाद बीज और खेती से जुड़े अन्य सामानों पर भारी-भरकम अनुदान दे रही है। बागवानी योजना भी ऐसी ही एक योजना है।

    Hero Image
    बागवानी पर सरकार दे रही भारी भरकम अनुदान।

    सुगौली, संवाद सहयोगी: किसानों को खेती से अधिक लाभ हो इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। सरकार खाद, बीज और खेती से जुड़े अन्य सामानों पर भारी-भरकम अनुदान दे रही है। बागवानी योजना भी ऐसी ही एक योजना है। बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार अच्छा-खासा अनुदान दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकांश किसान अनाज फसलों की खेती करते है। लेकिन अगर आपको खेती में असली मुनाफा कमाना है तो परंपरागत खेती छोड़नी होगी। बागवानी जैसी फसलों की खेती करने वाले किसान आज अच्छी कमाई कर समृद्ध हो रहे हैं।

    सरकार देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उन्हें बागवानी की तरफ प्रोत्साहित कर रही है। बागवानी करने वाले और करने की सोच रहे किसानों के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन काफी महत्वपूर्ण है। स्थानीय ई-किसान भवन में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को आम, लीची व केला का उत्पादन कर अधिक आमदनी होने वाले योजनाओं के बारे में विस्तृत पूरी जानकारी दी जा रही है।

    प्रखंड जन पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि आम,लीची और केले की खेती के लिए सरकार 50 प्रतिशत अनुदान दे रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भी चल रही है। इसमें किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। अब अधिकांश क्षेत्र में किसान बागवानी की खेती की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि इस खेती में कमाई अधिक है।

    बता दें कि सरकार इस योजना के तहत किसानों को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि छोटी से छोटी जमीन पर किसान फल, फूल की खेती कर सकें। बागवानी की खेती में अधिक खर्च की आवश्यकता नहीं होती है। साथ ही इसके उत्पादन की बाजारों में मांग सालों भर रहती है जिससे कमाई भी सालों भर होती रहती है।

    -