Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: यात्रियों से भरी बस पर गिरा हाई वोल्टेज तार, चालक-खलासी की सूझबूझ से टला हादसा, बाल-बाल बचे 50 यात्री

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 05:26 PM (IST)

    पताही में एक यात्री बस पर हाई वोल्टेज तार गिरने से बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों और चालक की सूझबूझ से बस में सवार 50 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। घटना में दो युवतियां मामूली रूप से घायल हुईं जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने बिजली विभाग को जर्जर तारों की मरम्मत का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    बस पर तार गिरने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जागरण

    संवाद सहयोगी, पताही (पूर्वी चंपारण)। Bihar News: पताही थानाक्षेत्र के कोदरिया में शनिवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब एक यात्री बस पर अचानक हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा। बस में उस समय करीब पचास यात्री सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तार गिरते ही बस में करंट दौड़ी और चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीणों के साहस व बस चालक-खलासी की सूझबूझ से सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

    यदि जरा-सी भी देर होती, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही पताही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने तुरंत बिजली विभाग को सूचित किया, जिसके बाद तार को हटाने की कार्रवाई की गई।

    बस में सवार महिला यात्री रानी कुमारी ने बताया कि अचानक जोरदार आवाज के साथ तार गिरा और पूरे बस में करंट दौड़ गया। हम सभी भयभीत हो उठे, लेकिन ग्रामीणों और चालक की मदद से समय रहते बाहर निकलने से जान बच गई।

    इस हादसे में दो युवतिया मामूली रूप से घायल हुईं। घायलों की पहचान शिवहर जिले की कमली कुमारी और चांदी कुमारी के रूप में की गई है। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

    इस संबंध में थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि पताही से शिवहर जा रही बस के ऊपर अचानक हाई वोल्टेज तार गिर पड़ा था। गनीमत रही कि यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। बिजली विभाग को क्षेत्र के जर्जर तारों की जांच और मरम्मत का निर्देश दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।