बिहार को मिलेगा एक और हवाई अड्डा, इस शहर में होगा निर्माण; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी जानकारी
मोतिहारी में कृषि मेला सह सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के विकास पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली सड़क और पानी की सुविधाएँ बेहतर की जा रही हैं और अब बड़े कारखाने लगाए जाएँगे जिससे रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोज़गार देना है।

जागरण संवाददाता, मोतिहारी। महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में दो दिवसीय कृषि मेला सह सम्मान समारोह के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। बिजली, सड़क व पानी जैसी सुविधाओं की कमी को दूर करने के बाद अब बड़े कारखाने लगाए जाएंगे। रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार व नौकरी देने का लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि रक्सौल एवं मुजफ्फरपुर में हवाई अड्डा के निर्माण के लिए इस माह टेंडर हो जाएगा। मोतिहारी में तारामंडल के निर्माण की प्रक्रिया आज से प्रारंभ कर दिया जाएगा। पूर्वी चंपारण के रक्सौल के अलावा मोतिहारी में भी हवाई अड्डा का निर्माण किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विकास की राह पर रफ्तार के साथ चल रहा है। जब बिहार का बंटवारा हुआ व झारखंड अलग हुआ तो करीब 87 प्रतिशत राजस्व बिहार से चला गया, लेकिन नीतीश कुमार व सुशील मोदी के कुशल नेतृत्व ने न केवल बिहार को आर्थिक रूप से मजबूत किया, बल्कि यहां विकास के लिए माहौल भी तैयार किया।
महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को चार सौ से 1100 कर दिया। अब हर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार प्रयास कर रही है। दो करोड 70 लाख परिवार की महिलाओं को रोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये देगी। दस हजार रुपये इसी माह उनके खाते में भेजी जाएगी।
कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली का अनुदान सरकार दे रही है। अब पीएम सूर्यघर के तहत 1.1 किलोवाट के सोलर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 33 हजार केंद्र सरकार से व शेष राज्य सरकार से भुगतान करेगी। अगले तीन साल में सभी के घरों पर सोलर स्थापित करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
सम्राट ने कहा कि बिहार में जीविका दीदी का रोजगार काफी बढ़ा है। एक करोड 40 लाख महिलाएं रोजगार चलाती है। 56 हजार करोड़ का बाजार वह संचालित कर रही हैं। अब सरकार एक हजार करोड़ बैंक को डोनेट करेगी, जहां से जीविका की महिलाएं केवल सात प्रतिशत पर ऋण ले सकेंगी।
आगे कहा कि पहले हम केवल लघु व कुटीर उद्योग की बात करते थे। अब बड़े कारखाने स्थापित करने की पहल हो रही है। यहां के लोगों को रोजगार देने की शर्त पर सरकार एक रुपये के टोकन पर भूमि देने को तैयार है। आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को नौकरी एवं रोजगार दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।