‘बिहार को नहीं बनने देंगे बांग्लादेश’, NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह
तेतरिया में एनडीए कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में राधामोहन सिंह ने बिहार के विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य तेजी से विकास कर रहा है और निवेश आकर्षित कर रहा है। नीतीश सरकार द्वारा रोजगार सृजन और बुनियादी सुविधाओं में सुधार पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने लालटेन युग में लौटने से इनकार किया और डबल इंजन सरकार की सराहना की।

संवाद सहयोगी, तेतरिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि बिहार विकासशील प्रदेश बन गया है। हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। बाहर से उद्योगपति उद्योग लगाने आ रहे हैं। जनता अब लालटेन युग में जाकर इसे अपराध की राजधानी नहीं बनाएगी। बिहार को किसी भी स्थिति में बांग्ला देश नहीं बनने दिया जाएगा। बिहार में मोदी-नीतीश की पुनः सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता। वे मंगलवार को तेतरिया हाई स्कूल मैदान में आयोजित पीपरा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार में खुशहाली लौटी है। हर घर की एक महिला को स्वरोजगार के लिए सरकार दस हजार रुपये दे रही है। पहले महिला समूह को लाभ मिलेगा उसके बाद वंचित महिलाओं को भी समूह से जोड़ कर लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बढ़िया से रोजगार करने वाली देश की एक करोड़ लखपति दीदी बन गई हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डा. राजभूषण चौधरी ने कहा बिहार में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं बेहतर हुई हैं। पहले अस्पताल में जानवर मिलते थे। लेकिन अब मरीजों को भीड़ रहती है। बिहार में भी एम्स की सुविधा उपलब्ध है।
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने डबल इंजन सरकार की चर्चा करते कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने में लगी है। अब तक 51 लाख नौकरियां दी गई हैं। नीतीश जनता के विश्वास पर खड़े उतरे हैं। लालटेन की जरूरत यहां नहीं है। अब तो बिहार में 88 सौ मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। सरकार 125 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है।
वहीं, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि अति पिछड़ी जाति काे सम्मान डबल इंजन सरकार में मिला। उन्होंने सरकार की विकासात्मक कार्यों को गिनाया। इस क्रम में ढाका विधायक पवन जायसवाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार में बिहार की सूरत बदली है।
वहीं, स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव ने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए दावा किया कि जो काम पिछले साठ सालों में नहीं हुआ, उससे ज्यादा काम हमने दस वर्षों में पूरा किया है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिवजी राय ने कहा कि अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह कर उन्होंने इस क्षेत्र में नारायणपुर, कटहां सहित दर्जनों बड़े पुल, सड़क एवं स्कूल का निर्माण करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज ने की।
इस अवसर पर प्रदेश जदयू सचिव कविंद्र कुशवाहा, मोतिहारी के डिप्टी मेयर लालबाबू प्रसाद, मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन चौधरी, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, हम के कमालुद्दीन, रालोसपा के प्रदेश सचिव डा. संजय कुमार, प्रमुख विनय राय, रोहित सिंह, मुखिया चंदन शरण, सुबोध गुप्ता, अजीत राय, कन्हाई गुप्ता, संयोजक अजय उपाध्याय, लक्ष्मण पासवान, सत्यनारायण कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में घटक दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।