Bihar Crime: 'शराब में जहर देकर मार डाला', छोटे की हत्या पर बिलखकर बोला बड़ा भाई; नाक-सीने पर मिले जख्म के निशान
बिहार में मोतिहारी के पटपरिया गांव में मंगलवार से घर से लापता युवक का शव बुधवार को किया गया। मृत युवक के भाई संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को वह धान की दवनी करके घर से निकला था। देर रात शव को बरामद किया गया है। भाई का आरोप है कि उसके भाई को शराब में जहर देकर हत्या कर दी गई है।

मोतिहारी, संवाद सहयोगी। बिहार के मोतिहारी में मुफसिस्सल थाना के पटपरिया गांव में मंगलवार दोपहर से घर से लापता युवक का शव बुधवार को भरवलिया के पास पुआल से बरामद किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर बुधवार को स्वजनो को सौंप दिया गया है।
शराब में जहर देकर हत्या
इस सबंध में मृत युवक बलिराम कुमार के भाई संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर को वह धान की दवनी करके घर लौटा था। इसके बाद वह घर से निकला था।
उसके बाद मंगलवार की देर रात शव को बरामद किया गया है। भाई का आरोप है कि उसके भाई को शराब में जहर देकर हत्या कर दी गई है। हालांकि, इस संबंध में अबतक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को स्वजनों को सौंपा
मृतक के भाई ने बताया कि मृतक नरकटिया गांव में जेसीबी चलाता था, जो 27 अक्टूबर की रात अपने घर आया था। इसी दौरान वह कुछ लोगों के साथ निकला और उसे शराब में जहर देकर हत्या कर दी गई।
सूचना पर मुफस्सिल थाना के दारोगा राकेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को अहले सुबह सदर अस्पताल लाया है, जहां पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।
पटना भेजा जाएगा बिसरा
बलिराम अपने तीन भाइयों में माझिल था। उसके बडे भाई संदीप कुमार और बलिराम कुमार उत्तम कुमार है। वहीं, एक बहन भी है; जिसकी शादी हो गई है। शव के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा भी जब्त किया गया है, जिसे जांच के लिए पटना लैब में भेजा जाएगा। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।