Bihar Crime: पूर्वी चंपारण में हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत, भोज आयोजन में ऑर्केस्ट्रा पर नाच रहे थे लोग; तभी हुई घटना
Bihar Crime News थाना क्षेत्र के चंपापुर में छठियार के भोज में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई। घटना वार्ड नंबर 15 कर्बला टोला दलित बस्ती की है। तब छठियार को लेकर आयोजित भोज में ऑर्केस्ट्रा का नाच हो रहा था। इस दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पीठ में गोली लग गई जिसे अफरातफरी का माहौल हो गया।
संवाद सहयोगी, रामगढ़वा, (पूर्वी चंपारण)। थाना क्षेत्र के चंपापुर में छठियार के भोज में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई। घटना वार्ड नंबर 15 कर्बला टोला दलित बस्ती की है। तब छठियार को लेकर आयोजित भोज में ऑर्केस्ट्रा का नाच हो रहा था।
इस दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पीठ में गोली लग गई, जिसे अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद से लोगों ने इसकी सूचना पुलिस हेल्प लाइन 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों के साथ युवक को इलाज के लिए रामगढ़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के जन्म पर किया गया था भोज का आयोजन
मृत युवक 23 गुड्डू दास कर्बला टोला निवासी हरेंद्र दास का छोटा पुत्र था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात्रि चम्पापुर पंचायत के वार्ड नम्बर 15 कर्बला टोला निवासी आशा कार्यकर्ता शांति देवी के पुत्र रंजय राम के पुत्र के जन्म के बाद छठियार का भोज का आयोजन हुआ था, जिसमें आर्केस्ट्रा नाच चल रहा था।इस दौरान आर्केस्ट्रा के समय कुछ युवक हर्ष फायरिंग कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। तभी हर्ष फायरिंग में निकली गोली गुड्डू के पीठ में लग गई।
एफएसएल की टीम कर रही जांच
इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।वहीं, डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम पहुंच मामले की जांच कर रही है। वहीं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि हर्ष फायरिंग के आरोपी युवक की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें -Ayodhya Ram Mandir: 1989 में सुपौल के कामेश्वर ने रखी थी राम मंदिर की पहली ईंट , अब रामलला के लिए मिथिला से जाएगा उपहार
BPSC TRE: इस जिले में दूसरे चरण में 483 अभ्यर्थियों ने नहीं कराई काउंसिलिंग, 6वीं से 8वीं के लिए चयनित शिक्षकों की संख्या अधिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।