Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 03:34 PM (IST)

    कलेक्शन एजेंट रूपेश चकिया थाना क्षेत्र के पटखौलीया व देवपुर में बैठक करने के बाद हाताहरपुर में मीटिंग करने जा रहे थे। हाताहरपुर के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। एक-एक गोली सीने व बांह में लगी। उसके पास कलेक्शन के 47160 रुपये थे। बदमाश गोली मारने के बाद बैग में रखे रुपये लेकर फरार हो गए।

    Hero Image
    फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

    संवाद सहयोगी, चकिया (पूर्वी चंपारण)। बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद कलेक्शन के 47,160 रुपये लूट लिए। उसकी पहचान मलाही थाना क्षेत्र के सिरनी मठिया निवासी योगेंद्र गिरी के पुत्र रूपेश कुमार (20) के रूप में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने घटना की छानबीन की। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की खोज की जा रही है। शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

    बताया गया है कि रूपेश कुमार चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड की कल्याणपुर शाखा में कार्यरत थे। रूपेश के पास से मिले रजिस्टर के अनुसार, वे चकिया थाना क्षेत्र के पटखौलीया व देवपुर में बैठक करने के बाद हाताहरपुर में मीटिंग करने जा रहे थे। हाताहरपुर के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। एक-एक गोली सीने व बांह में लगी।

    कलेक्शन के 47 हजार रुपये लूटे

    उसके पास कलेक्शन के 47,160 रुपये थे। बदमाश गोली मारने के बाद बैग में रखे रुपये लेकर फरार हो गए। जानकारी मिलने पर चकिया में निजी क्लिनिक चला रहे रूपेश के मामा एनएन गिरी एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    चैतन्य फाइनेंस कंपनी के अनुसार रूपेश कल्याणपुर शाखा में ही रहते थे। वहां से सुबह सात बजे पटखौलिया व नगरगावा में कलेक्शन के लिए निकले थे।

    ये भी पढ़ें- JDU कार्यालय के सामने चिकित्सकों को क्यों मांगनी पड़ी भीख? Lalu की पार्टी के दफ्तर को भी घेरा; पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

    ये भी पढ़ें- West Champaran: झोलाछाप के क्लीनिक में नवजात की मौत, मां बोली- पांच बेट‍ियों के बाद हुआ था बेटा; आशा पर रेफर करने का आरोप