Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, देखें बिहार की कोसी पूजा की तस्वीरें
बिहार के रक्सौल में तड़के सुबह कोशी पूजा के लिए श्रद्धालु घाट पर गीत गाकर जाते हुए दिखे। इस दौरान रक्सौल में कई जगहों से श्रद्धालु की घाट पर पूजा करते हुए तस्वीर भी सामने आई। बता दें कि 36 घंटे तक निर्जल व्रत रहने वाली व्रती आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की पूजा करेंगी। इसके साथ ही यह महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, रक्सौल। लोक आस्था के महापर्व छठ के आज उगते हुए सर्यू को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगी। पूर्वी चंपारण के रक्सौल में तड़के सुबह कोशी पूजा के लिए श्रद्धालु घाट पर गीत गाकर जाते हुए दिखे। इस दौरान रक्सौल में कई जगहों से श्रद्धालु की घाट पर पूजा करते हुए तस्वीर भी सामने आई। बता दें कि 36 घंटे तक निर्जल व्रत रहने वाली व्रती आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की पूजा करेंगी। इसके साथ ही यह महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा।
(रक्सौल सीमावर्ती अहिरवां टोला घाट पर कोशी पूजा करते श्रद्धालु)
(रक्सौल भारत- नेपाल मैत्री पुल छठ घाट कोशी पूजा करते छठव्रती)
(रक्सौल आश्रम रोड स्थित छठिया घाट पर उदयमान सूर्य को अर्द्धय देने जाते छठव्रती)
(रक्सौल दिल्ली- काठमांडू को जोड़ने वाली मुख्यपथ पर स्थित सूर्य मंदिर में कोशी पूजा करतें छठव्रती)
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS Final: इन पांच गलतियों की वजह से हाथ से फिसल गया वर्ल्ड कप, फाइनल में ताकत ही बन गई कमजोरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।