Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raxaul News: चोरी की बिजली जलाने के मामले में 96 पर FIR दर्ज, 1109 बकायेदारों का कटा कनेक्शन

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 01:55 PM (IST)

    विद्युत विभाग ने रक्सौल में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 96 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और 1109 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए है ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रक्सौल। विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए डिविजन अंतर्गत अवैध रूप से बिजली जलाने वाले 96 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही राजस्व के मामले में सख्ती बरतते हुए उन्होंने किसी भी स्तर पर लापरवाही कत्तई बर्दाश्त किए जाने की हिदायत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग खासे संजीदा है। इसके लिए माइक्रो लेबल पर मॉनिटरिंग जारी है। जिसके तहत निरंतर अभियान चलाकर ग्राउंड लेबल पर बकायेदारों को चिह्नित कर राशि वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसको लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार ने कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों निर्देश दिया है।

    उन्होंने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को हड़काते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य हासिल करना है। इसमें सक्रिय रूप से सबकी सहभागिता अनिवार्य है।

    उन्होंने बताया कि जिस प्रकार विद्युत विभाग आपूर्ति को लेकर चौबीसों घंटे सजग रूप से संकल्पित होकर सेवाएं दे रही है। वैसे ही उपभोक्ताओं को भी रेवेन्यू के मामले में अपने दायित्वों के निर्वहन में कुशलता दिखानी जरूरी है। चालू माह में डिवीजन अंतर्गत रक्सौल एवं घोडासहन सबडिवीजन के सभी सेक्सनों में चिन्हित डिफॉल्टरों की लाइनें काटी जा रही है।

    वहीं, अब तक करीब ग्यारह सौ बड़े बकायेदारों की लाइने काटी जा चुकी है। वहीं, विभिन्न सेक्सनों में बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाकर 96 लोगों पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें रक्सौल के13, रामगढ़वा 12, आदापुर 12, घोड़ासहन 16, छौड़ादानो 12, बनकटवा के 19 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है, जबकि रक्सौल सब डिविजन अंतर्गत 825 एवं घोड़ासहन सब डिविजन में अब तक 284 बड़े बकायेदारों की लाइने काट दी गई हैं। विभाग के इस सख्ती से बकायेदारों एवं चोरी से बिजली जलाने वालों में हड़कंप मच गया है।