सरकारी स्कूलों के कर्मियों के लिए बड़ी खबर, बनेगी E-Service Book, दर्ज करनी होंगी ये सभी अहम जानकारियां
मोतिहारी जिले में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए ई-सर्विस बुक अनिवार्य कर दी है। शिक्षकों की नियुक्ति वेतन पदोन्नति और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इस व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और प्रमाणपत्रों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेज भी पोर्टल से जोड़े जाएंगे और गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रधान शिक्षकों, सभी कोटि के शिक्षकों, विद्यालय अध्यापकों, पुस्तकालयाध्यक्षों व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए ई-सर्विस बुक का संधारण अनिवार्य कर दिया गया है।
सभी शिक्षकों के डाटा व प्रमाण-पत्र को ई- शिक्षाकोष पोर्टल पर संधारित किया जाएगा। इसमें शिक्षकों व कर्मचारियों की व्यक्तिगत व सेवाओं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी।
शिक्षकों को नियुक्ति, संपुष्टि, वेतन निर्धारण, पदोन्नति, स्थानांतरण, विभागीय कार्रवाई, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार, अवकाश के अलावे सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र ई-सर्विस बुक का हिस्सा होंगे।
इसका उद्देश्य यह है कि किसी भी पदाधिकारी द्वारा किसी भी स्तर पर इन प्रमाण-पत्रों का आसानी से अवलोकन किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से पारदर्शिता व कार्यकुशलता बढ़ेगी। ई-सर्विस बुक का दूसरा फायदा यह होगा कि इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी। अपलोड करने के बाद छेड़छाड़ करने पर सब कुछ आनलाइन दर्ज होगा।
काउंसिलिंग के समय दिए प्रमाण-पत्रों को किया जाएगा अपलोड
शिक्षकों को काउंसिलिंग के समय दिए गए शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों को ई- शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। विभाग के अपर सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्यालयों में रखे गए सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों को स्कैन कर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बता दें कि यह निर्णय प्रक्रिया को सुगम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
शिक्षकों के 15 तरह के प्रमाण-पत्रों की होगी जांच
विभाग द्वारा शिक्षकों व कर्मियों के 15 तरह के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, नियुक्ति-पत्र व छह अन्य प्रमाण-पत्र की जांच की जाएगी। सक्षमता एक व दो उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक अपने सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की पीडीएफ फाइल सीधे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपने लागिन आइडी से अपलोड करेंगे।
वहीं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक द्वारा विद्यालय की लागिन आइडी से इन प्रमाण-पत्रों को अनुमोदित किया जाएगा। इसके साथ शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों के क्रमांक व उत्तीर्णता का वर्ष भी पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। यह प्रक्रिया शिक्षकों के दस्तावेजीकरण को डिजिटल बनाने व भर्ती प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
पोर्टल से जोड़ा जाएगा नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेज
बिहार लोक सेवा आयोग व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर टीआरई-एक, दो व तीन के तहत नियुक्त शिक्षकों की ओर से अपलोड दस्तावेजों को अब सीधे ई-शिक्षाकोष पोर्टल से जोड़ा जाएगा। इन दस्तावेजों को बीपीएससी व बीएसईबी के पोर्टल से एपीआइ के माध्यम से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर इंपोर्ट किया जाएगा।
इसके बाद प्रमाण-पत्रों का मिलान बीपीएससी व बीएसईबी में अपलोड किए गए दस्तावेजों से किया जाएगा। मिलान के बाद सभी प्रमाण-पत्रों का सत्यापन संबंधित बोर्ड, संस्थान या विश्वविद्यालय से आनलाइन या आफलाइन कराया जाएगा। नये विद्यालयों में पोस्टिंग करने के बाद शिक्षकों का थंब इंप्रेशन लिया जाएगा। किसी भी शिक्षक-कर्मी के प्रमाण-पत्र में कभी भी गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।