भारत विकास परिषद ने मजदूरों के बीच किया राशन सामग्री का वितरण
शहर की अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फंसे मजदूरों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया।
रक्सौल । शहर की अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फंसे मजदूरों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया। परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि देश में कोविड-19 कोरोना की आहट के समय ही अनुमंडलवासियों समेत शहर के आसपास के क्षेत्रों में महामारी से देश एवं अपने आपको सुरक्षित करने के लिए प्रमुख स्थलों पर बैनर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया था । बीते दो दिन पूर्व भी परिषद के सदस्यों द्वारा अपने घरों से भोजन के पैकेट तैयार कर लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों, असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच वितरित किया गया । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण से देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन होने से निर्धन एवं गरीब लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस आपदा में सरकार के हेल्थवर्कर्स, डॉक्टर, पुलिस, सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर मुस्तैदी से कोरोना पीड़ितों का इलाज, जरूरतमंदों के बीच राश , भोजन की आपूर्ति एवं सफाई का कार्य करा सुनिश्चित कर अपने दायित्व का निर्वहन कर सच्ची राष्ट्र सेवा कर रहे हैं । ऐसे समय में भारत विकास परिषद द्वारा स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार की उपस्थिति में जरूरतमंदों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दो बोरा चावल, चूड़ा, गुड़, आलू, प्याज, तेल, बिस्कुट एवं नमक वितरित किया। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में सामानों की कमी होने पर परिषद एक बार फिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है । इस कार्य में सचिव उमेश सिकारिया, सीताराम गोयल, नीतेश सिंह, सुनील कुमार, प्रशांत कुमार, मनोज सिंह, बिट्टू कुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा । मौके पर जीआरपी पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे। इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।