Motihari News: हत्याकांड में फरार मेयर पति के खिलाफ बड़ा खिलाफ, घर पर हुई कुर्की-जब्ती; सामान उठा ले गई पुलिस
चकिया के संवेदक राजीव रंजन उर्फ कन्हैया यादव हत्याकांड में पुलिस ने मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी के पति देवा गुप्ता के छतौनी स्थित आवास पर शनिवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई पूरी की। चकिया व छतौनी थाना की पुलिस ने देवा के हिस्से वाले कमरे की कुर्की की। कमरे के गेट आदि निकाल लिए गए। इसके साथ ही वहां रखे उपस्कर आदि पुलिस निकालकर अपने साथ ले गई।
ठेकेदार की मां ने दर्ज कराई थी चकिया थाने में प्राथमिकी
यह भी पढ़ें-
155 थानों के CCTV कैमरों में गड़बड़ी, कबाड़ में मिले उपकरण; अब पुलिस पदाधिकारियों पर एक्शन का ऑर्डर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।