Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: बिहार में इस रूट पर भी चलेगी अमृत भारत, हफ्ते में 2 दिन मिलेगी दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 05:12 PM (IST)

    बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार के लिए रवाना होगी जबकि बुधवार और शनिवार को वापस आएगी। यात्रियों में भारी उत्साह है और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और सांसद राधामोहन सिंह का आभार व्यक्त किया। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं हैं और यह मध्यम वर्ग के लिए आरामदायक है। अगस्त तक आरक्षण फुल है।

    Hero Image
    अमृत भारत एक्सप्रेस का बापूधाम से आनंद बिहार के लिए नियमित परिचालन प्रारंभ, यात्रियों में उत्साह

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 से अप-15567 अमृत भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल परिचालन मंगलवार की सुबह 08 बजे से शुरू कर दिया गया। अमृत भारत के परिचालन के दौरान स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार, यातायात निरीक्षक विनोद कुमार और प्वाइंट मैन रामनाथ सिंह मौजूद थे, जबकि ट्रेन के चालक टुनटुन कुमार, उपचालक नसीमुल हक और गार्ड रूपेश कुमार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार बापूधाम स्टेशन से आनंद विहार के लिए और प्रत्येक बुधवार व शनिवार को आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के लिए चलेगी। आज इस ट्रेन से आनंद विहार के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों में गजब का उत्साह था।

    यात्रा कर रहे लोगों ने इस नई ट्रेन का परिचालन होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद राधामोहन सिंह का आभार जताया। ट्रेन में सफर कर रहे बंजरिया के उमाशंकर कुमार, मुन्ना कुमार, झखिया के कामेश्वर प्रसाद, जानपुल के अंकेश जायसवाल, अमित रंजन आदि ने बताया कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए यह ट्रेन सबसे अच्छी और आरामदायक है।

    बताया कि यह ट्रेन सप्तक्रांति एक्सप्रेस के बाद दूसरी चर्चित ट्रेन होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 18 जुलाई को मोतिहारी परिभ्रमण के क्रम में सभा स्थल गांधी मैदान से डिजिटल हरी झंडी दिखाकर बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के लिए अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था।

    सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से आनंद विहार के लिए चलने वाली इस ट्रेन में अगस्त तक सभी आरक्षण टिकट फुल हो गया है। इस ट्रेन में कंफर्म टिकट अगस्त के बाद ही उपलब्ध हो पाएगा। 22 कोच वाली इस आधुनिक ट्रेन में 11 जेनरल बोगी, आठ स्लीपर बोगी, एक पेंट्रीकार और दो इंजन है।

    इस ट्रेन में विशेष रूप से सामान्य और स्लीपर श्रेणी के आधुनिक कोच शामिल किए गए हैं, जिससे मध्यम वर्ग के लोग भी तेज, सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। यह ट्रेन पूरी तरह मेक इन इंडिया तकनीक पर आधारित है। इसकी रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा तक की है।

    ट्रेन के कोच में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल शौचालय और सेफ्टी के लिए फायर डिटेक्शन व टॉक-बैक यूनिट शामिल है। इस ट्रेन में सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। सामान्य श्रेणी में भी बेहतर वेंटिलेशन, आरामदायक सीटें, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था और यात्री सूचना प्रणाली जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।