Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी चंपारण में 18 शराब तस्कर व 95 शराब पीने वालों पर कार्रवाई

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 08:31 PM (IST)

    East Champaran News बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब बेचने और पीने वाले सक्रिय हैं। पूर्वी चंपारण में उत्पाद विभाग ने विभिन्न जगहों पर अभियान चलाया। कई टीम गठित कर की गई छापेमारी 85 लीटर शराब जब्त।

    Hero Image
    पूर्वी चंपारण में शराब बेचने और पीने वालों पर कार्रवाई। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मोतिहारी, जासं। शराब तस्करी व शराब के विरूद्ध उत्पाद विभाग द्वारा जिले में दो दिनों की विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसके तहत बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार व रविवार को जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 18 शराब धंघेबाज व 95 शराबी को 85 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराबी व धंधेबाजों को कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेशी की गई। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि जिले के रक्सौल, रामगढवा, सुगौली, बंजरिया, आदापुर व छौड़ादानो, घोड़ासहन, चिरैया, पिपपराकोठी, पिपरा, डुमरियाघाट, मुफस्सिल आदि थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से जिले भर में शराबियों के बीच हडकंप मचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेतिया व मोतिहारी की उत्‍पाद टीम ने की छापेमारी

    विभाग के सचिव के के पाठक के निर्देश पर मोतिहारी व बेतिया की उत्पाद टीम ने छापेमारी की। जुर्माना की राशि लेने के बाद शराबी को छोड़ा जाएगा व शराब धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, एकरामुल हक, दारोगा मनीष कुमार सर्राफ, स्नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि शामिल थे। वही चिरैया थाना की पुलिस ने फरार शराब के धंधेबाज ढाका थाना के कुशवंसी नगर निवासी आनंद कुमार को गिरफ्तार किया है। मई माह में चिरैया पुलिस ने एक कंटेनर व एक पिकअप को जब्त किया था। जिसपर शराब भी बरामद किया गया था। लखौरा थाना की पुलिस ने अजगरवा गांव से 40 लीटर चुलाई शराब के साथ एक बाइक व एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। रघुनाथपुर ओपी की पुलिस ने सपही गांव में छापेमारी कर मोती साह को 5 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वंही बंजरिया थाना की पुलिस ने नदी के किनारे चल रहे अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है व 30 ड्राम अर्द्वनिर्मित शराब को विनष्ट कर दिया है। वही शराब के धंधेबाज चैलाहां मन में कूदकर भाग निकले।

    भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा जब्त

    रक्सौल। भारत-नेपाल सीमा पर तस्‍कर सक्रिय हैं। नेपाल पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा और नारकोटिक्स के साथ अनुमंडल के विभिन्न मुहल्लों के तीन लड़कों के साथ एक नेपाली युवती को दो दिन पहले गिरफ्तार किया । बताया रक्सौल से वीरगंज के रास्ते भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा के आने की सूचना पर पुलिस को अलर्ट किया गया था। इस दौरान वीरगंज से नरायनगढ़ की ओर आ रहे डीएल 7 सीएम 1576 नंबर लग्जरी वाहन को पुलिस निरीक्षक सुवास भट्ट ने चितवन जिला भरतपुर महानगरपालिका वार्ड 10 के समीप बसपार्क चौक पर सदल जांच किया। इस दौरान रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत के पचौरीटोला निवासी 38 वर्षीय सुनील कुमार और 50 राजन ठाकुर, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 पंकज चौक मुहल्ले के 19 वर्षीय विकास कुमार, सीमावर्ती बारा जिला गढ़ीमाई नगरपालिका वार्ड नंबर 19 के 35 प्रतिमा मंडल के पास से प्रतिबंधित नशीली दवा डाईजीपाम एक हजार, व्यूपरिन्फिन एक हजार, फेनारगन एक हजार, हेरोइन जैसा पदार्थ 140 मिलीग्राम, चार पीस कीमती मोबाइल जब्त किया। निरीक्षक श्री भट्ट ने बताया कि आठ पैकेट में रखे प्रतिबंधित नशीली दवा शरीर के विभिन्न भागों में छुपाकर रखा था।