पूर्वी चंपारण जिले में आबकारी टीम से विवाद के बाद कार्रवाई, पुलिस ने दिखाई सख्ती
East Champaran News जीवधारा में छापेमारी करने गई थी आबकारी टीम को स्थानीय लोगों ने घेरा करने लगे गलत व्यवहार। पुलिस ने लाठियां चटकाई। पान दुकान में कार्रवाई के बाद भड़के लोग लाठीचार्ज के बाद आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पूर्वी चंपारण (पीपराकोठी), जासं। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीवधारा की एक दुकान में छापेमारी करने गई आबकारी विभाग व पुलिस की टीम के साथ कतिपय लोगों द्वारा घेरकर हाथापाई की गई। बाद में वहां पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया और आधा दर्जन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान शराब बरामद किए जाने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि किशुनपुर गांव के राकेश कुमार की पान दुकान में शराब होने की सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम वहां छापेमारी करने गई थी, हालांकि वहां से शराब बरामद नहीं हुई। फिर भी आबकारी टीम ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया।
स्थानीय लोगों की पिटाई
इसी बीच आबकारी विभाग की दूसरी गाड़ी वहां से गुजर रही थी। जिसे देखकर लोगों ने उसे घेर लिया और पकड़े गए राकेश कुमार को छोडऩे के लिए जवानों पर दबाव बनाने लगे। इस दौरान भीड़ ने मौके पर मौजूद जवानों से हाथापाई भी की। तब जवानों ने जिला मुख्यालय को इसकी सूचना दी। इसके बाद जिला मुख्यालय से पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ पर लाठियां चटकाकर उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई में आधा दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लेकर वहां से रवाना हो गई। सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए बल प्रयोग से छठ पर्व के अवसर पर बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को भी चोटें आई है। छापेमारी करने वाले दल के पदाधिकारी इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि दुकान में शराब बेचने की सूचना मिली थी। इसके आलोक में वे लोग यहां आए थे और दुकानदार से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान लोगों को बरगलाकर भीड़ इकट्ठी कर ली गई और हंगामा किया जाने लगा।
पूर्वी चम्पारण के उत्पाद अधीक्षक अमृतेश ने छापेमारी के दौरान मामूली विवाद हुआ था। उत्पाद विभाग की टीम के साथ कुछ नहीं हुआ है। कार्रवाई के दौरान नोंकझोंक होती रहती है। समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है। लाठीचार्ज की बात गलत है। शराब धंधेबाजों को किसी भी हाल में अपना धंधा खत्म कर लेना होगा। जिले में जहां कहीं भी शराब का धंधा नजर आएगा कार्रवाई जरूर होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।