East Champaran News : मोतिहारी में दस हजार का इनामी बाइक चोर गिरफ्तार
Bihar Latest news : पूर्वी चंपारण के चकिया में सदर अस्पताल से इलाज के दौरान फरार सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी शातिर बाइक हसमुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्त ...और पढ़ें

यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।
संवाद सहयोगी, चकिया (पूर्वी चंपारण) । सदर अस्पताल से इलाज के दौरान फरार सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी शातिर बाइक हसमुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 12 दिसंबर को सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र से फरार होने के बाद उसके सिर पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने दस हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी।
इस बीच हसमुद्दीन फरार होने के बाद फिर चकिया से बाइक चोरी कर भाग रहा था। इसी दौरान उसे चकिया व ढाका पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। उसके साथ गिरोह का एक और सहयोगी कन्हैया कुमार भी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के वार्ड 20 ओझा टोला निवासी राहुल कुमार पिता रविन्द्र राय बाइक से बाजार आए थे। सुभाष चौक के निकट बाइक खड़ी कर भुजा खाने चले गए। वापस आने पर बाइक गायब थी। इसके बाद जब बाइक में लगी जीपीएस को खोल कर देखा तो पकड़ीदयाल की तरफ जाता हुआ लोकेशन देख दौड़ते हुए थाना पहुंचे एवं थानाध्यक्ष को सारी जानकारी दी।
त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने पकड़ीदयाल एवं ढाका पुलिस को सूचना देते हुए निकल पड़े। जहां ढाका पुलिस की मदद से दो बदमाश के साथ बाइक को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
चोरी की स्कार्पियो के साथ दो गिरफ्तार
रक्सौल (पूच)। भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र में स्थित मैत्री पुल एवं रक्सौल स्थित भारतीय दूतावास परिसर के समीप दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास से शनिवार देर रात सीमा शुल्क अधिकारियों की सूचना पर पुलिस ने काले रंग की एक चोरी की स्कॉर्पियो वाहन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
गहन अनुसंधान के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी जानकारी हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने दी।
इसमें चालक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर गांव, सुमनबिहार निवासी अमामूल आजम अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र अबुलैस अंसारी के रूप में हुई है। वहीं वाहन मालिक के रूप में नरकटियागंज थाना क्षेत्र के पिपरा–7 दिउलिया वार्ड संख्या 25 निवासी 47 वर्षीय मनीष आलम को गिरफ्तार किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।