दीपक उर्फ दुर्गेश को रिमांड पर लेगी पुलिस
...और पढ़ें

मोतिहारी, कार्यालय प्रतिनिधि : व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार दीपक कुमार पासवान उर्फ अविनाश दूबे उर्फ दुर्गेश दूबे उर्फ बाबा को अब रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। एसपी गणेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में अगर वह वांछित है तो उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करें। बताते चलें कि पिछले दिनों दीपक को मुफस्सिल थानाध्यक्ष रवि कुमार ने गोपालगंज से गिरफ्तार कर था। वहीं उसका एक अन्य सहयोगी लाइनर के रूप में कार्य कर रहे पप्पू सोनार को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दीपक पर नगर थाना में रंगदारी के छह मामले दर्ज हैं, वहीं मुफस्सिल, तुरकौलिया, छतौनी व बंजरिया पुलिस को भी उसका अपराधिक इतिहास खंगालने को कहा गया है।
इनसेट
हार्डकोर नक्सली ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण
मोतिहारी, कार्यालय प्रतिनिधि : राजेपुर थाना के ओझिलपुर गांव निवासी हार्डकोर नक्सली मो.कुरवान ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अगर उनके थाना क्षेत्रों में वांछित है तो उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करें। राजेपुर थाना कांड संख्या 68/11 के अभियुक्त मो.कुरबान ने पुलिस दबिश में न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। मो.कुरबान पर राजेपुर थाना में धारा 149, 148, 302 भादवि आर्म्स एक्ट व 17सीए एक्ट दर्ज है7
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।