मार्गदर्शिका के अनुसार सेविका व सहायिका के चयन का निर्देश
आदापुर,निज प्रतिनिधि : बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के सचिव द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नई मार्गदर्शिकका भेजी गयी है, जिसमें बताया गया है कि नई मार्गदर्शिका 2011 के आलोक में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का चयन होगा। कल्याण विभाग के सचिव संदीप पाण्डरिक द्वारा पत्रांक 3027 22 नवंबर में यह स्पष्ट किया गया है कि आईसीडीएस निदेशालय के पत्रांक 2010/1-2011/2862 चार नवंबर द्वारा नई विभागीय मार्गदर्शिका 2011 निर्गत की गयी है, जो निर्गत तिथि से लागू होगी। इसके अनुसार जिन केन्द्रों पर चार नवंबर तक सेविका व सहायिका के चयन के लिए मेधा सूची बनाने के बाद आम सभा द्वारा अनुमोदन करा ली गयी है, उन केन्द्रों पर चयन प्रक्रिया के अनुसार चयन को अंतिम रूप दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त जहां चयन प्रक्रिया पूर्ण नहीं है, वहां नये सिरे से सेविका व सहायिका का चयन मार्गदर्शिका के आलोक में किया जायेगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।