Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38 उर्वरक दुकानों की अनुज्ञप्ति निलंबित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2020 12:38 AM (IST)

    मोतिहारी। जिले के विभिन्न प्रखंडों के 38 उर्वरक दुकानों को उर्वरक बिक्री में पारदर्शिता नहीं रखने और एक ही किसान के आधार कार्ड पर बार-बार उर्वरक बिक्री के आरोप में निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने की है।

    38 उर्वरक दुकानों की अनुज्ञप्ति निलंबित

    मोतिहारी। जिले के विभिन्न प्रखंडों के 38 उर्वरक दुकानों को उर्वरक बिक्री में पारदर्शिता नहीं रखने और एक ही किसान के आधार कार्ड पर बार-बार उर्वरक बिक्री के आरोप में निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने की है। डीएओ श्री प्रसाद ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में जांच दल द्वारा छापेमारी की गई। टीम से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है। साथ ही जिन उर्वरक दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है, उसकी सूची जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई की जद में शामिल दुकानदारों के उर्वरक खरीदारी, बिक्री सहित किसानों के सत्यापन की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों का जवाब संतोप्रद नहीं होगा उनकी अनुज्ञप्ति रद करने की अनुशंसा की जाएगाी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दुकानों की निलंबित हुई अनुज्ञप्ति कोटवा के मे. कोटवा केएसएसएस लिमिटेड व मे. भूषण ट्रेडर्स, मधुबन के मे. जय माता दी ट्रेडर्स व मे. मां गायत्री केएसएसएसएस लिमिटेड, हरसिद्धि के मे. जयलक्ष्मी ट्रेडर्स, मे. मां पार्वती ट्रेडर्स व मे. कश्यप ट्रेडर्स, पकड़ीदयाल के मे. जनता कृषि खाद भंडार, मे. प्रकाश केएसएसएसएस लिमिटेड व मे. जयसवाल खाद बीज भंडार, घोड़ासहन के मे. लक्ष्मी खाद भंडार, मे. बजरंग ट्रेडर्स व मे. किसान सेवा केंद्र, अरेराज के मे. भगवान इंटरप्राइजेज व मे. व्याहुत सिमेंट एवं फर्टिलाइजर्स एजेंसी, तुरकौलिया के मे. विभा खाद भंडार, चिरैया के मे. सोनू खाद बीज भंडार, मे. अरूण खाद बीज भंडार, मे. रामपुर दक्षिणी पैक्स व मे. बजरंग खाद बीज भंडार, मोतिहारी के मे. सिंह खाद बीज भंडार, मे. जय माता दी खाद बीज भंडार व मे. विस्कोमान केएसके, आदापुर के मे. दीपक खाद भंडार व मे. यादव खाद बीज भंडार, रामगढ़वा के मे. सर्राफ ट्रेडर्स, मे. पांडेय खाद बीज भंडार, मे. ओम खाद बीज भंडार व मे. हरितक्रांति, छौड़ादानो के मे. अनिल खाद भंडार, मे. लक्ष्मी खाद भंडार, मे. राहुल खाद भंडार, मे. जय माता दी ट्रेडर्स व मे. जय गुरुदेव खाद बीज भंडार, मेहसी के मे. आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र, ढाका के मे. भवानी ट्रेडर्स, संग्रामपुर के मे. सिंह खाद बीज कंपनी आदि शामिल है। ----------------

    इंसेट के लिए उर्वरक विक्रेताओं के साथ बीएओ ने की बैठक

    तेतरिया, संस : प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में बुधवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्टॉक व वितरण पंजी का अवलोकन किया। साथ ही दुकानदारों की समस्याओं को सुना। वही पंजी को दुरूस्त करने का सुझाव भी दिया। बीएओ ने कहा कि प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति को प्रभावी बनाया जा रहा है। इससे किसानों के बीच समय से खाद-बीज का वितरण किया जा सकेगा। मौके पर प्रखंड उर्वरक विक्रेता संघ के अध्यक्ष जीतेंद्र यादव, पप्पू सिंह, रामबाबू गुप्ता, रामस्वरूप राय, मनोज कुमार, संजय सिंह, दीपक कुमार सहित अन्य सरकारी खाद दुकानदार शामिल थे। इसके उपरांत बीएओ श्री सिंह ने मधुआहा वृत पंचायत सरकार भवन, सीरौली, तेतरिया, पुनास लहलादपुर, घेघवा व तेतरिया पंचायत में संचालित कृषि कार्यालय का अवलोकन किया। उनके साथ कृषि सलाहकार दीनानाथ झा, संजय कुमार, चंद्रभूषण कुमार, विनोद कुमार, मोतीलाल सहित अन्य मौजूद थे।