Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोला सेवक-शिक्षा स्वयंसेवकों की सूची जारी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 01:02 AM (IST)

    मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने आवंटित पद व उपलब्ध रिक्ति के अतिरिक्त संचालित 112 केन्द्रों पर नियोजित टो ...और पढ़ें

    Hero Image

    मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने आवंटित पद व उपलब्ध रिक्ति के अतिरिक्त संचालित 112 केन्द्रों पर नियोजित टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों का नियोजन रद कर दिया है। ऐसे टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों के नाम की सूची भी जारी कर दी गई है। इसका आदेश साक्षरता डीपीओ वर्षा सहाय ने जारी किया है। वहीं मधुबन के बाजितपुर के सिकंदर राम का नियोजन नियमानुसार किया गया है। इससे उनका नियोजन रद नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों का नियोजन किया गया रदघोड़ासहन के कवैया पंचायत के राजेश बैठा, ओमप्रकाश राम, घोड़ासहन के गुरमिया पंचायत के शशिभूषण राम, घोड़ासहन के घोड़ासहन उत्तरी के आनंद कुमार राम, ढाका के वैधनाथ कुमार मांझी, ढाका के तेलहारा के पप्पु बैठा, ढाका के करसहिया के रामभरोस राम, ढाका के करमवा के सुरेन्द्र बैठा, बंजरिया के पचरूखा मध्य के राजेन्द्र बैठा व कविता कुमारी, बंजरिया के जनेरवा के महेन्द्र राम, बंजरिया के सिसवा पूर्वी के रंजीत कुमार व परितोष कुमार, बंजरिया चैलाहां के रीना कुमारी व संगीता कुमारी, बनकटवा के बीजबनी दक्षिणी के विशुनदेव राम, अजय कुमार राम, बनकटवा के बनकटवा के मींटू कुमारी, सुगौली के फुलवरिया के रंजीत कुमार राम, सुगौली के बगही के रामविनय कुमार राम, कल्याणपुर के पकड़ीदीक्षित के सुबोध कुमार, कल्याणपुर के गरीबा के सुनैना देवी, कल्याणपुर के कोयलाबेलवा के रामप्रवेश कुमार, कल्याणपुर के दिलावरपुर के प्रवीण कुमार, कल्याणपुर के मणिछपरा के शंभू बैठा, कल्याणपुर के सिसवाशोभ के राजकिशोर कुमार, मधुबन के दुलमा के जगदीश नारायण राम, मधुबन के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गुलाबखा कृत्त, मधुबन के सवंगिया की रेखा कुमारी, मधुबन के भेलवा के संजय राम, मेहसी के नोनीमल के नवीन कुमार, मेहसी के उझीलपुर की पूनम कुमारी, चिरैया के रूपहारा के ¨पकी कुमारी, चिरैया के राधोपुर के वीरेन्द्र राम, चिरैया के रूपहारा कें संजीत कुमार बैठा, चिरैया के कपूरपकड़ी के मदन बैठा, हरसिद्धि के कृतपुर मठिया की बेबी कुमारी, हरसिद्धि के बैरियाडीह की अनिता कुमारी, हरसिद्धि के जागापाकड़ की गुड़िया कुमारी, हरसिद्धि के मुरारपुर की शांति कुमारी, पकड़ीदयाल के बड़कागांव के दिलीप कुमार राम, पकड़ीदयाल नगर पंचायत के हरिशंकर राम, पकड़ीदयाल के सिसहनी की मंजू कुमारी व पूजा कुमारी, पहाड़पुर के सिसवा पश्चिमी के राजेश कुमार, पहाड़पुर के पूर्वी सरेयाो गणेश बैठा, पहाड़पुर के इनरवाभार के कृष्ण कुमार राम, पहाड़पुर के बलुआ के हरि राम, पहाड़पुर के परसौनी के वीरेन्द्र राम, पीपराकोठी के सूर्यपुर के सोनालाल बैठा, पताही के बलुआ जुल्फेकाराबाद की पूजा कुमारी, पताही पश्चिमी की प्रियंका कुमारी, पताही के पताही पश्चिमी के धर्मनाथ रजक, रक्सौल के परसौना तपसी के प्रमोद राम, परसौना तपसी की प्रेमशीला कुमारी, रक्सौल के लक्ष्मीपुर लछुमनवा के रामपूजन राम, रामगढ़वा के ¨सहासिनी की मुन्नी कुमारी व कुमारी गीता, रामगढ़वा के रामगढ़वा पंचायत के संजय राम, रामगढ़वा के मंगलपुर पटनी की सीता देवी, रामगढ़वा के अहिरौलिया के जगजीवन राम, छौड़ादानों के दरपा की सीता कुमारी, पुरैनिया के जितेन्द्र कुमार, चकिया के जमुनिया के मुन्नीलाल राम व राजेश राम, फेनहारा के रूपौलिया की मीरा कुमारी, मनकरवा के राजेश राम, तुरकौलिया के बिजुलपुर के रत्नेश कुमार व राजू राम, शंकर सरैया उत्तरी के रंजन राम, मथुरापुर की अलका कुमारी व आभा कुमारी, सपही के सुरेन्द्र राम, तेतरिया के पुनास लहलादपुर की रश्मि मिश्रा, तेतरिया के कोठिया की रवीना कुमारी, आदापुर के गम्हरियाकला के रामदयाल बैठा, केसरिया के पश्चिम सुंदरापुर के भूलन राम, मोतिहारी के गोढ़वा के राजू बैठा, महेश बैठा, संजीव कुमार रजक व सरोज रजक, बनकटवा के बीजबनी पूर्वी की रिजवाना प्रवीण, पहाड़पुर के बलुआ के मंजूर आलम, अजमेरा खातून, मकसूद आलम, साहेब अली, वोजैरा खातून, पहाड़पुर के मो. वसीम अख्तर, संजीदा खातून, अनवारूल अली, मो. अलाउद्दीन, मजहर आलम, नसीम आलम, मो. अमीर हसन, कलामीन नेशा, रेयाजुल हक, पताही के सरैया गोपल के मो. शमसुद्दीन, तुरकौलिया की इमराना, अरेराज के अरेराज के परवेज आलम, असरग अंसारी, अरेराज के सरेया के मोजामिल हुसैन, शमीमा खातून, सोहराब हुसैन, मो. सहीम, अरेराज के पीपरा के फातमा खातून व फैयाज अहमद, अरेराज नगर पंचायत के इफ्तेखार सुमानी, आदापुर के श्यामपुर की नसीमा प्रवीण व मो. शहाबुद्दीन शामिल है।