हथियार के बल पर बाइक लूटी
मोतिहारी। पलनवा थाना क्षेत्र के भेलाही-रक्सौल घोड़ासहन नहर पथ पर जयमंगलापुर गांव के समीप अज्ञात अपराध
मोतिहारी। पलनवा थाना क्षेत्र के भेलाही-रक्सौल घोड़ासहन नहर पथ पर जयमंगलापुर गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की रात हथियार के बल पर मोटरसाइकिल व नकदी लूट ली। इस दौरान बाइक चालक को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना रात्रि करीब 10 बजे की बताई जाती है। पीड़ित ने भेलाही ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार भेलाही निवासी स्वर्गीय शिवपूजन सहनी का 25 वर्षीय पुत्र कृष्णा सहनी रात में रक्सौल से भेलाही अपने घर आ रहा था। इसी बीच पीछे से एक ही बाइक पर आ रहे अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक दिया और हथियार तान कर बीआर 22 एच 4609 नंबर की मोटरसाइकिल, करीब 3400 रुपए व ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व आवश्यक कागजात लूट लिया। साथ ही मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसकी सूचना रात्रि को ही पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंचे तब तक घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले थे। इस संबंध में पूछे जाने पर भेलाही ओपी प्रभारी राजीवरंजन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। बाइक लुटेरों को चिन्हित कर लिया गया है। बाइक की बरामदगी व लुटेरा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। बता दें कि अज्ञात अपराधियों ने पिछले माह उसी जगह से चिकनी निवासी अभय कुमार की बीआर 05 एल 1438 नंबर की पैशन प्रो बाइक लूट ली थी। मारपीट कर जख्मी भी कर दिया था। हालांकि बाइक की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है, परंतु अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।