Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतिहारी और रक्सौल डाक बंगला परिसर में होगा दुकान निर्माण

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2015 07:49 PM (IST)

    मोतिहारी। जिला परिषद के सभागार में बुधवार को जिप अध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में दो चरणों में सा

    Hero Image

    मोतिहारी। जिला परिषद के सभागार में बुधवार को जिप अध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में दो चरणों में सामान्य स्थायी समिति और वित्त अंकेक्षण व योजना समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल चौधरी, जिला पार्षद कृष्णकांत मिश्र, अंबिका हजारा, किशोरी देवी, सगीरा खातुन, साधु यादव, संगीता देवी, विश्वजीत प्रसाद आदि के मौजूगी सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई। बैठक में रक्सौल और मोतिहारी डाक बंगला परिसर में दुकान निर्माण कराने का प्रस्ताव लिया गया। इसको ले डाक बंगला परिसर में व शहर के अन्य जगहों पर जहां दुकान का निर्माण कराया जा सकता है का नक्शा व उसका प्राक्कलन के साथ विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए जिला अभियंता व सहायक अभियंता को निदेशित किया गया। वहीं डाक बंगला परिसर में निर्मित दुकानों की उपरी सतह जो मोहन गुप्ता प्रो. लक्ष्मी होटल के नाम आवंटित है द्वारा निर्माण कराये गये होटल तथा डाक बंगला में जेनरेटर रुम की जांच कर प्रतिवेदन अविलंब देने व होटल का एकरारनामा नवीकरण कराने के लिए श्री गुप्ता को पत्र देने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, चकिया, रक्सौल व अरेराज आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने सदन में क्षोभ व्यक्त किया गया और स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया। जबकि बैठक में सभी पदाधिकारियों को उनके विभाग द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की प्रति प्रत्येक माह जिला परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश जिप

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें