East Champaran news : गार्जियंस ऑफ चम्पारण अभियान के तहत 12 हजार वृक्षों को किया गया संरक्षित
East Champaran news चम्पारण के पुराने वृक्षों और तालाबों को संरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा गार्जियंस ऑफ चम्पारण और अमृत सरोवर अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत 60 हजार लोगों ने 12 हजार वृक्षों को गोद लिया है।

पूर्वी चंपारण (कल्याणपुर)। बापू की कर्मभूमि चंपारण की धरती से जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक 'गार्जियंस ऑफ चंपारण' और 'अमृत सरोवर' अभियान चला रहे हैं। गार्जियंस ऑफ चंपारण के तहत पुराने वृक्षों को सरंक्षित और सामुदायिक अपनापन के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तो अमृत सरोवर के तहत पोखर को पुनर्जीवित करने व उनके सौंदर्यीकरण के काम किए जा रहे हैं।
सर्वेक्षण हेतु डीआरडीए के निदेशक, मनरेगा के डीपीओ के साथ केंद्रीय वियवविद्यालय की प्रशिक्षु टीम पहुंची। गार्जियंस ऑफ चंपारण का मुख्य उद्देश्य पुराने वृक्षों को हर संभव संरक्षित रखना है, जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे और लोगों को शुद्ध आक्सीजन मिल सके। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बीते बुधवार (आठ जून) को कल्याणपुर प्रखंड के सिसवा शोभ पंचायत के मुखिया हेमंत सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर लगाकर लोगों को पुराने वृक्ष बचाने के फायदे बताए गए। जिले से पहुंचे डीपीओ मनरेगा अमित उपाध्याय ने बताया कि बिहार का यह पहला जिला है, जहां से इस मुहिम की शुरुआत हुई है। इसमें गांव के लोगों से काफी अच्छा सहयोग मिल रहा है। इससे हम पुराने वृक्ष को बचा और नए वृक्ष भी लगा पाएंगे।
कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पंचायत भ्रमण के क्रम में लगभग डेढ़ सौ पुराने वृक्ष को चिन्हित किया गया, जिन्हें संरक्षित करने हेतु कदम उठाए गए हैं। इस मौके पर पीओ नवीन कुमार द्विवेदी, जेई सतेन्द्र कुमार, केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र विकाश कुमार, कुमार अमर्त्य, अंकित मिश्रा, छात्राएं तान्या सिंह, पूजा कुमारी तथा रोजगार सेवक इम्तियाज अहमद सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
उधर, चिरैया के मिरपुर गांव स्थित निर्माणधीन झमन साह पोखरा के सर्वेक्षण हेतु डीआरडीए निदेशक राकेश रंजन, डीपीओ मनरेगा अमित कुमार उपाध्याय एवं केंद्रीय विवि के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं पहुंचे। पोखर की देखभाल करने वाले राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह उनके परदादा एवं पूर्व मुखिया चंद्रदेव प्रसाद के दादा द्वारा बनावाया गया था। तत्पश्चात सरकार ने अमृत सरोवर के तहत इसके सौंदर्यीकरण पर कार्य शुरू किया।
चिरैया के पीओ ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व चेयरमैन पवन जयसवाल द्वारा जिम बनवाने का कार्य किया जाना है। वहीं लाल बाबू प्रसाद (विधायक) घाट बनवाना चाहते हैं। इस पोखर के निकट बहुत से पुराने वृक्ष (गार्जियंस ट्री) भी हैं, जिनके सरंक्षण के साथ-साथ 300 नए वृक्षो का रोपण भी होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।