Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चा चोरी की आड़ में सेक्स रैकेट

    By Edited By:
    Updated: Mon, 29 Dec 2014 01:00 AM (IST)

    मोतिहारी, संसह : चकिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार बच्चा चोर गिरोह के सदस्य चोरी के साथ साथ सेक्स रैकेट भी ...और पढ़ें

    Hero Image

    मोतिहारी, संसह : चकिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार बच्चा चोर गिरोह के सदस्य चोरी के साथ साथ सेक्स रैकेट भी चलाते थे। इस बात का खुलासा तब हुआ तब चकिया पुलिस द्वारा बच्चा चोरी के मामले में दो महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो पिछले छह वर्षो से किराए पर मकान लेकर वहां सेक्स रैकेट का भी करोबार चलता था। गिरफ्तार दोनों महिलाएं भी इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं। पुलिस ने पूछताछ के दौरान गिरोह के कई सदस्यों के नामों का खुलासा किया है। जिसे पुलिस गुप्त रखकर कार्रवाई कर रही है। गिरोह का संचालन वैशाली वैशाली निवासी एकरामुल हक की पत्नी रबीना खातून कर रही थी। गिरफ्तार रबीना व बंजरिया चिलवनिया के राजकुमार गिरि की पत्नी संगीता देवी ने सेक्स रैकेट की बात स्वीकार की है। प्रभारी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं गिरोह के सरगना मुजफ्फरपुर मोतीपुर के मठिया निवासी भिखारी राय की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें