Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराधियों ने व्यवसायी से मांगी पांच लाख रंगदारी

    By Edited By: Updated: Sat, 17 Aug 2013 06:48 PM (IST)

    मोतिहारी, निज प्रतिनिधि : शहर के ईंट-भट्ठा व्यवसायी सुनील सिंह से अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी है। इस घटना के बाद व्यवसायी श्री सिंह और उनका परिवार दहशत में है। घटना को लेकर श्री सिंह ने शुक्रवार की शाम नगर थाना में अपनी और परिवार वालों की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में श्री सिंह ने कहा कि वे शुक्रवार की सुबह श्रीकृष्णनगर स्थित मकान पर थे। इसी क्रम में सुबह 7.15 बजे उनके सेलफोन नंबर 9661623055 पर 07800693243 नंबर से अज्ञात अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि यूपी के कसया थाना के नजदीक रंगदारी की रकम पहुंचा दो। अपराधियों ने श्री सिंह को रकम पहुंचाने के लिए सात दिनों का समय दिया है। रकम नहीं देने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी दी है। इधर नगर थाना की पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर