वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्रह्मचारणी की पूजा
दुर्गा पूजा के चौथे दिन बेनीपुर क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों पर चतुर्थ ब्रह्मचारणी की पूजा अर्चना पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच की गई।
दरभंगा । दुर्गा पूजा के चौथे दिन बेनीपुर क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों पर चतुर्थ ब्रह्मचारणी की पूजा अर्चना पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच की गई। क्षेत्र के शक्ति धाम मौजमपुर में दुर्गा पूजनोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें धूमधाम से सर्वोदय पूजा का आयोजन कर कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया। मौके पर शक्तिधाम से 501 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। कलश शोभा यात्रा में मौजमपुर, बिकुपट्टी,मायापुर, कोठबन्ना, श्रीरामपुर, बदरबन्ना, इब्राहिमपुर एवं अचलपुर गांव की कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। वही गुरु शांति धाम बेनीपुर में अखंड ज्योति, 1051 कलश की पूजा अर्चना धूमधाम से की जा रही है। मौके पर नेपाल से भारी संख्या में भक्त गुरुशांति धाम में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं। जरिसो गांव स्थित दुर्गा पूजा स्थल पर भी मां दुर्गा की धूमधाम से पूजा की जा रही है। पंडित लखन बाबा मां दुर्गे की पूजा अर्चना करा रहे हैं। समिति के सदस्य सत्यनारायण झा, सचिन पाठक, माधव पाठक, संजीव पाठक, इंजीरा देवी आदि व्यवस्था को सुचारू रखने में सक्रिय है। नवादा भगवती स्थान में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बहेडा, चौगमा बारानाथ, पोहदी, बेनीपुर,हाबीभौआर ,शिवराम, बलनी, तरौनी, आदि गांवों के पूजा स्थलों पर सायंकालीन दीप जलाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा क्षेत्र मां दुर्गा के जयकारा से गूंजायमान हो रहा है। एसडीओ प्रदीप कुमार झा एवं डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि नवादा दुर्गा स्थान सहित सभी पूजा स्थल पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। मेला में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटे इसके लिए बहेड़ा थाना पुलिस को नियमित रूप से पूजा स्थलों पर गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।