रिश्तों का घालमेल: शादीशुदा साली का जीजा पर आया दिल, पति ने उसकी बड़ी बहन से शादी का रख दिया प्रस्ताव
दरभंगा जिले में एक विवाहित महिला को अपने जीजा से प्यार हो गया और वह उसके साथ रहने लगी। पति ने पहले पत्नी को समझाया फिर उसकी बहन से शादी का प्रस्ताव रखा। जीजा ने दोनों बहनों को साथ रखने का फैसला किया। महिला ने बताया कि वह बच्चों के भविष्य के लिए सौतन बनकर रहने को तैयार है। पति बच्चों के लिए रोता रहा पर पत्नी नहीं मानी।

संवाद सहयोगी, कमतौल (दरभंगा)। Bihar News: दरभंगा जिले कमतौल थानाक्षेत्र में एक शादीशुदा और दो बच्चे की मां अपने जीजा को दिल दे बैठी। वह अब अपने जीजा के पास ही रहना चाहती है।
उधर, जब महिला के पति को घटना की जानकारी मिली तो पहले पत्नी को वापसी के लिए समझाया। लेकिन, वह बात मानने के लिए तैयार नहीं हुई। बोली, अब यह जीवन जीजा के लिए है। आप अपनी दुनिया देख लें।
इसके बाद पति ने एक अनोखा प्रस्ताव दिया। कहा, जब तुम वापस आने को तैयार नहीं हो तो कोई बात नहीं। अब तुम अपनी बड़ी बहन से हमारी शादी करा दो। हम उसे अपनी पत्नी बनाकर रख लेंगे। जब इसकी जानकारी जीजा को हुई तो उसने साली और पत्नी दोनों को साथ रखने का निर्णय सुना दिया।
कहा हमारी पत्नी को भी इससे कोई आपत्ति नहीं है। उधर, पत्नी ने बताया कि जीवन खराब करने से कोई फायदा तो होने वाला नहीं है। ऐसे में छोटी बहन को सौतन बनाकर रखने के लिए तैयार हैं। अगर भविष्य में कभी कोई परेशानी हुई तो उसे घर के अंदर ही सुलझाने का काम कर लेंगे। आखिरकार हमें भी तो अपने दोनों बच्चों का भविष्य देखना है।
बताया जाता है कि कमतौल थाना क्षेत्र के निकासी पंचायत के संतोष दास की शादी 2019 में केवटी थाना क्षेत्र के बनसारा में नेहा कुमारी के साथ हुई। नेहा को दो बच्चे भी हुए, जिसमें एक बच्ची पांच साल की है और दूसरा पुत्र एक साल का है।
इस बीच पति के पुणे में मजदूरी करने के कारण नेहा मायके में रहने लगी। जहां वह अपनी चचेरी बहन पूजा के पति हायाघाट थाना क्षेत्र के थलवारा पंचायत के प्रवेश दास को अपना दिल दे बैठी। फिर क्या था अपने दोनों बच्चों को लेकर जीजा के घर चली गई।
इस बीच नेहा और उसके जीजा की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई। जिसे देख पुणे से नेहा का पति दौड़ा-दौड़ा पहुंच गया। दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ससुराल गया तो पूरी घटना की जानकारी मिली। फिर चचेरी साली के घर गया। वहां से पत्नी को लेकर घर आया। पीछे से चचेरी साली भी पहुंच गई।
जहां नेहा ने अपने जीजा के साथ रहने का निर्णय सुना दी। जब आस-पास के लोगों ने समझाने की कोशिश की तो उसने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगा दी। कही मारपीट करते हैं। देखभाल नहीं करता है।
इसके बाद संतोष ने अपनी पत्नी को कहा, ठीक है तुम नहीं रहना चाहती हो तो कोई बात नहीं, अब हमारी शादी अपनी चचेरी बहन से करा दो। यह सुनते ही चचेरी बहन ने प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दी। कही, मर जाएंगे लेकिन पति को नहीं छोड़ेंगे।
अब उसी घर से मेरा अर्थी डठेगी। इसके बाद नेहा अपने दोनों बच्चों को लेकर अपनी चचेरी बहन के साथ जीजा के घर चली गई। पति बच्चों को देने के लिए प्रार्थना करता रहा, रोता रहा, चिल्लाता रहा। लेकिन, पत्नी पलट कर देखने के लिए तैयार नहीं है।
घंटों बीच सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। लोग तमाशबीन बने रहे। थानध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि अब तक उनके यहां कोई आवेदन नहीं मिला है। अगर ऐसी कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।