Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Adhikar Yatra: दरभंगा में महागठबंधन ने किया शक्ति प्रदर्शन, सुबह से सड़क पर उतर आए थे कार्यकर्ता

    Voter Adhikar Yatra एसआइआर के विरोध में शुरू की गई वोटर अधिकार यात्रा बुधवार की सुबह दरभंगा की सड़कों पर नजर आई। इसमें कार्यकर्ताओं का उत्साह दिख रहा था। सभी सुबह से ही झंडा व बैनर के साथ आ गए थे। इसको लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। दरभंगा के बाद यह यात्रा मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान कर गई।

    By Digital Desk Edited By: Ajit kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:46 PM (IST)
    Hero Image
    वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में दरभंगा पहुंचे राहुल गांधी व अन्य नेता। जागरण

     डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर/दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे एसआइआर के विरोध में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में बुधवार को संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता दरभंगा पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनको देखने के लिए सुबह से कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे। बुधवार को जीवछ घाट से यह यात्रा शुरू हुई। इसके बाद गंगवाड़ा, कटहलवाड़ी, भंडार चौक, बाग मोड़, शिवधारा चौक, शोभन चौक, सिमरी चौक और अतरबेल चौक से यह यात्रा गुजरी।

    राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी के जुड़ने से कार्यकर्ताओं का उत्साह अधिक नजर आया। इसके साथ-साथ पप्पू यादव, मुकेश सहनी, दीपंकर भट्टाचार्य समेत प्रमुख दलों के जिलाध्यक्ष नजर आए।