दरभंगा में हाईवा ने कई लोगों को कुचला, ड्राइवर की हुई जमकर धुनाई; 5 थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा
मंगलवार रात दरभंगा शहर में एक अनियंत्रित हाईवा ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया जिससे आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़कर पीटा। पुलिस ने मुश्किल से चालक को भीड़ से बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना में घायल हुए लोगों का भी इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा शहर में मंगलवार की रात एक अनियंत्रित हाईवा ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया।
इससे आक्रोशित लोगों ने हाईवा का पीछा कर चालक को दबोच लिया। इसके बाद चालक की जमकर धुनाई कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर के पांच थानों की पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
इसके बाद जाकर भीड़ से चालक को पुलिस ने कब्जे में लिया। बताया जाता है कि दरभंगा टावर की ओर से हाईवा तेज रफ्तार में किलाघाट की ओर आई। इस बीच जो जहां मिला, उसे कुचलते हुए हाईवा तेज रफ्तार में भागने की कोशिश की।
इस बीच दर्जनों लोग बाइक से हाईवा का पीछा कर रहे थे। दारूभट्टी चौक पर पहुंचते ही हाईवा अचानक रहमगंज की ओर भागने की कोशिश की। लेकिन, रहमगंज के पास पहले से सड़क पर गाड़ी लगे रहने के कारण हाईवा फंस गई।
तब तक पीछा कर रहे दर्जनों लोग पहुंच गए। हाईवा से लोगों ने चालक को नीचे खींच लिया। इसके बाद जमकर धुनाई करने लगे। हाईवा को क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर, यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई।
कुछ ही पल में शहर के लहेरियासराय, नगर कोतवाली, बेंता, विश्वविद्यालय आदि थाने की पुलिस पहुंच गई। इसके बाद जाकर भीड़ से चालक को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस ने चालक को डीएमसीएच में भर्ती कराया है। उधर, हाईवा से जख्मी हुए कुछ लोगों को डीएमसीएच तो कुछ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि हाईवा से दो-तीन लोगों के जख्मी होने की बात सामने आई है। सभी का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है। पुलिस कस्टडी में चालक को भी भर्ती कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
डीएमसीएच के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दर्ज जानकारी के अनुसार, चालक भागलपुर के नारायणपुर का सौरभ कुमार (30) है। खलासी सूरज कुमार (25) वहीं का निवासी है। दोनों को रहमगंज से पुलिस ने डीएमसीएच इमरजेंसी लाया है जहां इलाज चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।