Darbhanga News: स्टेट हाईवे-17 स्थित बड़गांव में मवेशी लदा ट्रक पलटा, घटना के बाद चालक व खलासी मौके से फरार
Darbhanga News बड़गांव थाना क्षेत्र के तेनुआ में हुआ सड़क हादसा। पशु चारा लदे ट्रक की ठोकर से मवेशी लदा ट्रक पलट कर सड़क से नीचे खेत में चला गया। इससे करीब 15 मवेशी घायल हो गए। इस बारे में बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। यदि किसी भी पक्ष से आवेदन मिलता है तो अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga News: गंडौल-सहरसा स्टेट हाईवे-17 पर शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे बड़गांव थाना क्षेत्र के तेनुआ में पशु चारा लदे ट्रक की ठोकर से मवेशी लदा ट्रक पलट कर सड़क से नीचे खेत में चला गया। इससे करीब 15 मवेशी घायल हो गए। हादसे में पशु चारा लदा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक व खलासी मौके से फरार हो गया।
बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, छपरा से 15 मवेशियों को लेकर एक ट्रक त्रिवेणगंज की ओर जा रहा था। तेनुआ के पास चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर आराम कर रहा था।
इस बीच पीछे से आ रहे पशु चारा लदे ट्रक ने ठोकर मार दी। इस ट्रक पर छपरा में पशु चारा लोड कर चालक सहरसा की ओर जा रहा था। धक्के से मवेशी लदा ट्रक सड़क से करीब 10 फीट नीचे चला गया। उस पर लदे सभी 15 मवेशी घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।