Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनी ट्रैप का शिकार हुआ दरभंगा का युवक, ISI को दे रहा था सैन्य ठिकानों की जानकारी; कोलकाता से गिरफ्तार

    By Mukesh SrivastavaEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 05:30 AM (IST)

    भक्त बंशी झा दिल्ली के कुरियर कंपनी में नौकरी करता है। जहां फेसबुक पर उसे आरुषि नामक महिला से दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और मामला प्यार तक चला गया। दोनों में खूब अश्लील बातें होने लगी। उसे पता ही नहीं चला कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) की एजेंट के हनीट्रैप में फंस गया है।

    Hero Image
    हनी ट्रैप में फंसकर दरभंगा का युवक ISI को दे रहा था सैन्य ठिकानों की जानकारी

    जागरण संवाददाता, दरभंगा: आतंकी और देश विरोधी गतिविधियों को लेकर दरभंगा माड्यूल की चर्चा वर्षों से हो रही है। कई की गिरफ्तारी हो चुकी है। वर्तमान में पीएफआइ को लेकर लगातार एनआइए कार्रवाई करने में जुटी है। हालांकि, इस बार जो मामले सामने आया है उससे सभी हैरत में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता से गिरफ्तार किए गए दरभंगा निवासी भक्त बंशी झा पाकिस्तानी युवती के प्रेम जाल में ऐसा फंसा कि उसने अपने देश के कई सैन्य ठिकानों की तस्वीर ओर वीडियो अपने दुश्मन देश को भेज दिया।

    इस करतूत ने उसे सलाखों तक पहुंचा दिया है। वहीं उसकी हरकत से पूरा जिला शर्मसार हो गया है। पूरे दिन इसे लेकर चर्चा का विषय बना रहा है। भक्त बंशी झा अपने नाम से फेसबुक पर कुल 16 आइडी बना रखी है। सभी आइडी के फ्रेंड लिस्ट में सिर्फ महिलाएं शामिल हैं।

    हालांकि, भक्त बंशी झा इतना शातिर है कि किसी आइडी में अपने नाम के अतिरिक्त कोई जानकारी अपलोड नहीं किया है। मसलन, अपना पता, शैक्षणिक जानकारी आदि। हालांकि, दो आइडी में अपनी दो तस्वीर जरूर अपलोड किया है। इसमें एक को दिल्ली और दूसरे को कोलकाता में होने की जानकारी दी है। उक्त दोनों तस्वीर और गिरफ्तारी बाद कोलकाता एसटीएफ की ओर से जारी तस्वीर एक सामान पाया गया है।

    ऐसी स्थिति में भक्त बंशी झा की मुश्किलें और बढ़ गई है। कोलकाता एसटीएफ उसकी तमाम आइडी को खंगालने में जुटी है। बता दें कि भक्त बंशी झा दिल्ली के कुरियर कंपनी में नौकरी करता है। जहां फेसबुक पर उसे आरुषि नामक महिला से दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और मामला प्यार तक चला गया।

    दोनों में खूब अश्लील बातें होने लगी। उसे पता ही नहीं चला कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) की एजेंट के हनीट्रैप में फंस गया है। जब भक्त बंशी झा पूरी तरह से अमृतसर निवासी होने का दावा करने वाली आरुषि के चंगुल में फंस गया तो उसका इस्तेमाल करने लगी।

    आरुषि ने बताया कि उसकी बहन रक्षा विभाग में रिपोर्टिंग करती है, उसे कुछ सैन्य ठिकानों की तस्वीर व वीडियो चाहिए। प्यार में पागल भक्त बंशी इस काम को करने के लिए तैयार हो गया। उसके मोबाइल में एप के माध्यम से खुफिया कैमरा अपलोड कराया गया और दिल्ली के कई सैन्य ठिकानों की तस्वीर और वीडियो बनाकर वह सेंड कर दिया।

    इस बीच में वह आरुषि के पिता होने का दावा करने वाले एक अनजान को शख्स को अपनी आइडी पर मोबाइल व सिम भी उपलब्ध करा दिया। हालांकि, तब तक सैन्य इंटेलिजेंस को इसकी भनक मिल गई, कोई कार्रवाई करती उससे पहले भक्त बंशी झा का दिल्ली से कोलकाता तबादला हो गया।

    इसके बाद इसकी सारी जानकारी कोलकाता एसटीएफ को दी गई और उसे दबोच लिया गया। उसके मोबाइल से कई तस्वीर और वीडियो मिला, जिसे उसने पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी को साझा किया था।