Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशेश्वरस्थान मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, तीन किलोमीटर तक नहीं चलेंगे वाहन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 01:18 AM (IST)

    मिथिलांचल की प्रसिद्ध शिवनगरी कुशेश्वरस्थान में सावन माह में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन एवं न्यास समिति ने अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।

    Hero Image
    कुशेश्वरस्थान मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, तीन किलोमीटर तक नहीं चलेंगे वाहन

    दरभंगा । मिथिलांचल की प्रसिद्ध शिवनगरी कुशेश्वरस्थान में सावन माह में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन एवं न्यास समिति ने अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। पिछली सोमवारी की भांति इस बार भी पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग अलग लाइन बनाई गई है। मंदिर के गर्भगृह में महिला एवं पुरुषों को बारी-बारी से गर्भ-गृह में प्रवेश कराया जाएगा, ताकि महिला श्रद्धालुओं को पूजा करने में कोई परेशानी नहीं हो।शिवगंगा घाट पर महिला एवं पुरुषों के स्नान करने के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। कुशेश्वरस्थान पूर्वी नगर पंचायत की ओर से शिवगंगा घाट पर अस्थायी विश्रामालय बनाया गया है। सुरक्षा को लेकर मंदिर के गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर शिवगंगा घाट एवं जहां तक श्रद्धालु लाइन में खड़े रहेंगे वहां तक चप्पे चप्पे पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से की जाएगी। मंदिर परिसर में भीड़ से बचने के लिए खगड़िया धर्मशाला के निकट बैरिकेडिग कर आवश्यकता अनुसार श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने दिया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने तथा बाजार में जाम से बचने के लिए सभी प्रकार के वाहनों को बाजार से तीन किलोमीटर दूर पाड़ो दर्शनीय से आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। सभी बड़े वाहनों के लिए उच्च विद्यालय सतीघाट में पड़ाव स्थल बनाया गया है। श्रद्धालु सतीघाट से पैदल या टेंपो से आगे बढ़ेंगे, लेकिन टेंपो एवं बाइक को पाड़ो दर्शनीय से आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। इन दोनों वाहनों के लिए पाड़ो में पड़ाव स्थल बनाया गया है। इस प्रकार पाड़ो दर्शनीय से मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को तीन किलोमीटर दूर पैदल चलना पड़ेगा। पाड़ो दर्शनीय, सतीघाट एवं बाजार स्थित हजारी हाउस के निकट बैरिकेडिग कर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। मंदिर को कच्चे गेंदा के फूल एवं रंग- बिरंगे बिजली के बल्बों से सजाया गया है। जिससे रात्रि में रंग बिरंगे बिजली के बल्बों से निकलने वाली रोशनी सतरंगी छटा बिखेरने लगती है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस बार पहले के अपेक्षा अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें