Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा में पुलिस लाइन परिसर में दारोगा के घर में ताला काटकर चोरी

    By Jagran NewsEdited By: Dharmendra Kumar Singh
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 11:32 PM (IST)

    शहर में नहीं रूक रही चोरी दो घरों का कटा ताला। एसएसपी आवास के पीछे स्थित पुलिस लाइन में घटी घटना प्रशासनिक इलाके में एक अधिकारी के घर को भी बनाया निशाना बदनामी के डर से नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी।

    Hero Image
    दरभंगा में चोरी की घटना की चल रही जांच पड़ताल। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    दरभंगा, जागरण संवाददाता। दरभंगा शहर में चोरी की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। लगातार वारदात को अंजाम देने से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। अब तो चोर पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहा है। एसएसपी आवास के पीछे और पुलिस लाइन परिसर स्थित एक दारोगा के आवास में लगे ताला को चोरों ने काट दिया। इससे अंदाजा लगाया सकता है कि आम लोग कितने सुरक्षित हैं। यह घटना पुलिस महकमा को हिलाकर रख दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, परिसर पुलिस लाइन का है। ऊपर से परिसर के दक्षिणी भाग में एसएसपी का आवास है। साथ घटना स्थल से सटे पुलिस लाइन का मैगजीन हाउस है। जहां 24 घंटे सख्त पहरा होता है। ड्यूटी दौरान किसी गार्ड को मोबाइल पर बात करने की भी इजाजत नहीं है। ऐसी स्थिति में चंद कदम की दूरी पर दारोगा के कमरे का ताला कटना एक तरह से सुरक्षा में सेंध लगाने के बराबर है। लेकिन, इस बात को अंदर ही अंदर दबा दिया गया है। अर्थात पीड़ित दारोगा ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। बताया जाता है कि यातायात थाना में तैनात सहायक दारोगा टुनटुन पासवान अपने आवास में ताला लगाकर कहीं गए थे। जब रविवार को वे पहुंचे तो कमरे का गेट खुला हुआ मिला। जमीन पर कटा हुआ ताला मिला। सारा सामान बिखरा पड़ा था। स्थिति देख दारोगा को समझने में देर नहीं लगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके आवास का सारा सामान सुरक्षित है। घटना को शरारती तत्वों की करतूत बताया है। उधर, प्रशासनिक अधिकारियों के इलाके में भी चोरों ने हाथ साफ करने की कोशिश की। एक अधिकारी के आवास में चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की। लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। अंदाजा लगाया जा रहा कि किसी आहट को देख चोर फरार हो गया।

    घर में लोगों के रहते हुए हो रहीं घटनाएं, पुलिस बनी है मौन 

    घर में लोगों के रहते हुए चोर लाखों की संपत्ति उड़ा रहे हैं। लेकिन, पुलिस मौन है। लहेरियासराय औ बहादुरपुर थानाक्षेत्र के बाद चोरों ने विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र को निशाना बनाया है। बता दें कि 24 अक्टूबर को विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के नाका नंबर दो स्थित मनीगाछी प्रखंड के जगदीशपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार के घर के खिड़की में लगे ग्रिल को काटकर छह लाख रुपये का आभूषण व सावा लाख रुपये नगदी उड़ा ले गए। वहीं 26 अक्टूबर को लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बंगाली टोला में प्रो. राकेश रंजन सिन्हा और कृष्णकांत झा के घर के खिड़की में लगे ग्रिल को चोरों ने काट दिया।

    वहीं नगर थानाक्षेत्र के सैफुल्लाहगंज मोहल्ला में चोरों ने मनीष कुमार के घर के मेन गेट का ताला काट दिया। वहीं 28 अक्टूबर की रात नगर थानाक्षेत्र के आयकर चौक स्थित जीएम रोड में दरभंगा महाराज के पौत्र रत्नेश्वर सिंह के खिड़की में लगे राड को काटकर चोरों ने करोड़ से ऊपर की संपत्ति चोरी कर ले गए। वहीं बड़ा बाजार में जालान मार्केट में एसबीआइ का एटीएम नहीं अखड़ा तो दो एसी काट कर चोर ले गए। इससे पूर्व बहादुरपुर थानाक्षेत्र के बसेरा कालोनी स्थित ठीकेदार माधव प्रसाद सिंह के घर में 20 अक्टूबर की देर रात चोरों ने एक कमरे में खिड़की के ग्रिल को काटकर लाइसेंसी रिवाल्वर, 15 कारतूस, पांच लाख रुपये नकदी सहित आठ लाख रुपये से अधिक के आभूषण उड़ा ले गए।

    घर वालों की सुबह में नींद खुली तो उक्त कमरा अंदर से बंद पाया। 26 सितंबर की रात लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बलभद्रपुर में दो घरों से 40 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हुई थी। बलभद्रपुर निवासी व शहर के चर्चित प्रिंस होटल के मालिक कीर्ति नारायण चौधरी के घर के लोग अपने-अपने कमरे में सोए थे। इस बीच चोर उनकी बहू के खाली कमरे से खिड़की के ग्रिल को काटकर तीस लाख रुपये का आभूषण, सोना और चांदी के कई सिक्के सहित नकदी रुपये उड़ा ले गए । उधर, बलभद्र बेला कुटीर मोहल्ला में नवीन प्रभात के किराएदार यूपी निवासी व सहारा इंडिया के लहेरियासराय ब्रांच के कर्मी संदीप कुमार सिंह के घर में भी चोरों ने इसी तरह से वादात को अंजाम देकर पांच लाख की संपत्ति उड़ा ले गए। वहीं एक सिंतबर की रात बलभद्रपुर मोहल्ला में ही चिकित्सक डा. रजनीश कुमार सिंह के घर से 27 लाख की संपत्ति चोरी हो गई। इसके अतिरिक्त कबीलपुर में तीन घरों, नवटोलिया में दो सहित बरहेता, हाउसिंग कालोनी, जनकपुरी, आरएस टैंक मौहल्ला के एक दर्जन घरों में खिड़की का ग्रिल काटकर लाखों की संपत्ति की चोरी हो चुकी है।