Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तूफान भी रुक जाएगा जब लक्ष्य रहेगा मां भारती को विश्वगुरु बनाने का : रामलाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 01:03 AM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने कहा है कि इस सृष्टि के आरंभ से ही हम सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहे हैं। इसके लिए किए जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    तूफान भी रुक जाएगा जब लक्ष्य रहेगा मां भारती को विश्वगुरु बनाने का : रामलाल

    दरभंगा । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने कहा है कि इस सृष्टि के आरंभ से ही हम सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहे हैं। इसके लिए किए जा रहे प्रयासों में एक प्रयास संपर्क विभाग की ओर से किया गया है। बालक हो या बालिका कम उम्र के हो या अधिक उम्र के, लेकिन न संघर्ष, न तकलीफ है तो क्या मजा फिर जीने में। तूफान भी रूक जाएगा जब लक्ष्य रहेगा मां भारती को विश्वगुरु बनाने का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा- सकल मोह ममता को तज कर माता जिसको प्यारी है। शत्रु का ह्रदय छेदन हेतु जिसकी तेज कटारी है। देश प्रेम का मूल्य प्राण है देखे कौन चुकाता है। देखे कौन सुमन शैय्या तज कंटक अपनाता है। बनकर वीर खिलाड़ी अपने भारत का तिरंगा लहराता है। बिना कुछ किए कोई महान नहीं होता। पत्थर की मूरत को देखो, जिसे भगवान कहते हैं वह भी हथौड़े की चोट पड़े बिना आकार नहीं लेता। राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए सेना के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी वीर रस की कविता से लेकर हास्य रस की कविताओं के द्वारा हमारे पड़ोस में कोई बंधु दुखी ना हो भूखा ना हो शोषित ना हो पीड़ित ना हो यह भाव लेकर जब हम सब मिलकर प्रत्येक क्षेत्र में काम करेंगे तो भारत विश्व गुरु के रूप में सिंहासन पर विराजमान होगा। अगली सदी भारतीय सदी है।

    वो शहर के एक निजी भवन के हाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क विभाग की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम का संयोजन जिला विभाग संपर्क प्रमुख सनोज नायक ने किया । इससे पहले अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, उत्तर पूर्व क्षेत्र संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर, प्रांत संपर्क प्रमुख रविद्र पाठक, विभाग संघचालक डा. अशोक कुमार सिंह, नगर संघ चालक दिनेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अधिकारी परिचय आकाश ने कराया। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के आरंभ में अनिल ठाकुर ने राष्ट्र के समक्ष चुनौतियों की जानकारी दी।

    मौके पर दरभंगा विभाग सेवा प्रमुख रविद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है देश के हित में सोचने वालों के मान सम्मान के लिए हम हृदय से कार्य करें। इसी से धारा हर मोड़ से मुड़ मुड़ कर पूरे विश्व में जाएगी। मौके पर बड़ी संख्या में कवि, साहित्यकार व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

    इन्हें किया गया सम्मानित मौके पर समाजसेवी मुजफ्फरपुर के चिकित्सक डा. अरुण शाह, हाइकोर्ट के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह, पुरातत्व वैज्ञानिक विजय कांत मिश्र, डा. रामसेवक ठाकुर, हरीश चंद्र झा हरित, डा. अमलेंदु शेखर पाठक, बेनीपुर जिला पर्यावरण प्रमुख मिथिलेश सिन्हा निशिदा, कवि सुधीर कुमार सिंह, बिरौल के चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. श्रीराम, कवि विनोद हसौड़ा, 66 बार रक्तदान करने वाले उमेश प्रसाद, मोहित खंडेलवाल, डा. रमन कुमार, अंकित कुमार चौधरी, दीपक कुमार झा, हैंडबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश कुमार, एथलेटिक्स कबड्डी में 412 राष्ट्रीय स्तर पर धमक दिखाने वाले स्वर्ण पदक विजेता प्रिस वर्मा, तेलंगाना 2022 रग्बी फुटबॉल में बिहार का प्रतिनिधित्व करनेवाले अमित कुमार शर्मा, वालीबाल के कोच मिहिर कुमार, राष्ट्रीय युवा वालीबाल चैंपियन हाल पट्टी की खिलाडी तुम कुमारी, मार्शल आर्ट पंचशील आर्ट कुरुक्षेत्र कोलकाता 2022 में रजत प्राप्त करनेवाली स्मृति कुमारी, सलोनी कुमारी, महिमा कुमारी, रूबी कुमारी, ज्योति कुमारी, दीपक कुमार, आजाद कुमार सैनी, साहिल कुमार शिवम कुमार, आयुष कुमार आदि सम्मानित किए गए।

    मौके पर तारडीह खंड के सहखंड कार्यवाह अविनाश कुमार, कबड्डी संघ के सचिव अखलाक उर रहमान पप्पू, ओम प्रकाश, तरुण कुमार, मुनींद्र प्रसाद यादव, सह जिला संघ चालक तारा कांत झा, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रांत संपर्क टोली के सदस्य जगन्नाथ सिंह जी ने कार्यक्रम में उपस्थित इसके संयोजक दरभंगा विभाग संपर्क टोली के सदस्य खिलाड़ियों कवि एवं साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया।

    -