Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव और मंत्री जीवेश कुमार के बीच वार-प्रतिवार के बीच उछला राजद नेता व पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी का नाम

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:36 PM (IST)

    नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने यूट्यूबर से मारपीट के आरोपों को नकारा और खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने तेजस्वी यादव को मानहानि का नोटिस भेजने की बात कही। मंत्री जीवेश कुमार ने कांग्रेस नेता मसकुर अहमद उस्मानी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता ,दरभंगा। नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार ने यूट्यूबर से मारपीट करने के आरोप के उठे विवाद के बीच परिसदन में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया। यदि जांच में मैं दोषी हूं तो मुझे सजा मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं तेजस्वी यादव के इस मामले में कूदने पर उन्होंने कहा कि इसी तरह की तत्परता वे मुजफ्फरपुर के कांटी वे विधायक व पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी पर लगे आरोप के बारे में भी दिखाएं।

    इस बीच तेजस्वी द्वारा नकली दवा बेचने वाला बयान पर मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस भेजने वाले हैं। दो से तीन दिन के अंदर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।

    मंत्री कुमार ने जाले विधानसभा क्षेत्र से 2020 के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के डा. मसकुर अहमद उस्मानी का फोटो मोबाइल में दिखाते हुए कहा कि इनलोगों ने मेरी हत्या की साजिश रची थी। भगवान का शुक्रगुजार बताते हुए कहा कि उनकी कृपा से रविवार की रात उनकी जान बच गई।

    उन्होंने कहा कि निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष और स्कार्ट वाहन के साथ निकल गए थे। उसके बाद यह घटना घटी है। इस मामले की पूरी तरह जांच की जाए, अगर वह दोषी पाए गए तो वह सजा भुगतने को तैयार हैं।

    तेजस्वी यादव जिस निर्लज्जता के साथ सिंहवाड़ा आये थे। उसी संजीदगी के साथ मुजफ्फरपुर के कांटी चले जाएं। जहां इसराइल मंसूरी के ऊपर केस दर्ज हुआ है। उसपर भी अपनी हमदर्दी दिखाने का काम करे। उसके बाद चंपा विश्वास के परिवार को खोजकार उनसे क्षमा मांगे।

    जिस प्रकार उनके पिताजी लालू प्रसाद यादव नेशनल चैनल के पत्रकार को कहा था कि दो मुक्का मारेंगे तो नाच कर गिर जाएंगे। उनसे भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव माफी मांग लें। वही उन्होंने प्रशासन से पुरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

    उन्होंने कहा कि अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो मुझे भी सजा मिले। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना,जिला महामंत्री विजय चौधरी,सुजीत मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष अभयानंद झा मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी,अंजनी निषाद,नगर अध्यक्ष श्रवण कुमार महतो,अंकुर गुप्ता, अशोक नायक आदि मौजूद थे।

    यह था इसराइल मंसूरी पर आरोप

    मुजफ्फरपुर में 9 फरवरी 2023 को कांटी थर्मल पावर के समीप धरना दे रहे एक युवक की हत्या हो गई थी। उसके बाद इस हत्या का आरोप पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी पर लगाया गया था। इसमें इसराइल मंसूरी पर आरोप था कि उन्होंने हत्या की साजिश रची थी। जिसे लेकर बिहार विधानसभा में खूब हंगामा हुआ था।