कंटेनर से अमेजन कंपनी के लाखों के सामान लूट में बदमाशों ने इस्तेमाल की थी बैंक अधिकारी की कार
दरभंगा। सिमरी थानाक्षेत्र के शोभन स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर रविवार की देर रात कं

दरभंगा। सिमरी थानाक्षेत्र के शोभन स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर रविवार की देर रात कंटेनर से अमेजन कंपनी के लाखों के डाक पार्सल लूट में बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि चार दिनों के अंदर तीन लुटेरे को गिरफ्तार कर लूट के सामान का बरामद कर लिया गया है। कल्पवृक्ष सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कंटेनर से 2325 पैकेट लूट में 2110 पैकेट बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में मधुबनी जिले के नगर थानाक्षेत्र के कैटोला निवासी रितेश कुमार उर्फ रिक्की, पटना के नैवतपुर थानाक्षेत्र के चेचौर चकिया निवासी मिटू कुमार और केवटी थानाक्षेत्र के खराज निवासी आनंद झा शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि रितेश की निशानदेही पर बहेड़ा थानाक्षेत्र के देवराम निवासी व फरार चल रहे मास्टरमाइंड रोशन कुमार झा के घर पर छापेमारी की गई। जहां से लूटी गई 1690 पैकेट सामान बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 24 लाख रुपये है। साथ ही इस्तेमाल किए गए पिकअप वैन से 1265 पैकेट बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है । घटना में इश्तेमाल की गई हुंडई कार को भी बरामद कर लिया है। जिस पर मधुबनी जिला प्रशासन का बोर्ड लगा है। पुलिस सूत्रों अनुसार यह कार एक बैंक अधिकारी की है। जिसे झांसा देकर बदमाशों ने कार मांगकर लाई और उससे घटना को अंजाम दे दिया। वहीं गिरफ्तार रितेश उर्फ विक्की गुरुग्राम नगर निगम का कर्मी है। जो घटना को अंजाम देने के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। हालांकि, अब भी रौशन झा, अविनाश सिंह, रोहीत यादव और दीपक झा को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती बनी है। बता दें कि पटना के कल्प वृक्ष सर्विसेस के कंटेनर से अमेजन कंपनी का सामान रविवार की देर रात मधुबनी जा रहा था। इस बीच सिमरी थानाक्षेत्र के शोभन स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर कंटेनर चालक व गया जिले फतेहपुर थाना के करियादपुर निवासी अनुज कुमार को हाथ-पांव बांधकर अगवा कर लिया और घटना को अंजाम दे दिया। बाद में चालक को बेनीबाद के पास छोड़ दिया। लूट की घटना को अंजाम देने में बदमाशों को डेढ़ घंटे का समय लगा। इस बीच अन्य दो वाहनों को लगाकर कंटेनर से लगभग 33 लाख रुपये का सामान लूट लिए और लगभग छह लाख रुपये का सामान कंटेनर में ही छोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।