Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी व उनकी मां के लिए अभद्र टिप्पणी के मुख्य आरोपित की मंशा पहले से थी गलत, फरार युवकों के स्वजन बता रहे सब

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:05 PM (IST)

    दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। मुख्य आरोपी नौशाद समेत कई युवक फरार हैं जिससे उनके परिवार चिंतित हैं। पुलिस तकनीकी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। वोटर अधिकार यात्रा दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के लिए अभद्र टिप्पणी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित ने काफी रुपये खर्च किए थे।

    राज से हटने लगा पर्दा

    अब धीरे-धीरे इसका राज खुलने लगा है। यह बात ओर कोई नहीं बल्कि, वारदात में शामिल युवकों के स्वजन और उसके आस-पड़ोस के लोग बोल रहे हैं। कहते हैं, रुपये का लोभ करना आज सभी को महंगा पड़ रहा है। कई युवक पुलिस के डर से फरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवकों का इस्तेमाल किया

    इससे स्वजन की चिंता बढ़ने लगी है। लोगों का कहना है कि नेताजी को तो कुछ होने वाला नहीं है, लेकिन गरीब के बच्चा का लाइफ जरूर खराब हो जाएगा। थोड़े बहुत रुपये देकर भोले-भाले युवकों का इस्तेमाल कर लिया गया है।

    पुलिस जानकारी जुटा रही

    पुलिस सूत्रों अनुसार, सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के सरफराज आलम को कांग्रेस नेता मो. नौशाद ने 65 हजार रुपये दिया था। जबकि, मो. इरशाद को 25 हजार रुपये प्राप्त हुआ था। दोनों को किस काम के लिए रुपये दिए गए, इस दिशा में पुलिस पूरी जानकारी जुटाने में जुटी है।

    मुजफ्फरपुर से कनेक्शन

    हालांकि, इन दोनों के साथ मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थानाक्षेत्र के मो. अजहर का नाम सामने आने के बाद पुलिस का शक और गहरा गया है। कांग्रेस नेता और इन युवकों के बीच क्या संबंध है इसकी पूरी जानकारी तकनीकी सेल की टीम खंगालने में जुटी है।

    इंटरनेट मीडिया अकाउंट खंगाल रहे

    इंटरनेट मीडिया अकाउंट से सभी की गतिविधि को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि, पुलिस अब तक इस पूरे मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। जबकि, गिरफ्तार सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के भपुरा निवासी मो. रिजवी उर्फ राजा (22) ने पूछताछ में कई लोगों का नाम बताया था।

    कहा था कि एक टोली बनाकर माइक से आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी की थी। इसका रिहर्सल भी करने की बात कही थी। टोली में शामिल लोगों का नाम भी बताया।

    लेकिन, पुलिस रिजवी के अलावा किसी को न तो गिरफ्तार कर पाई है और न ही घटना में शामिल अन्य लोगों का नाम व पता बता पाई है। ऐसे में पुलिस पर लोग अब सवाल करने लगे हैं। जबकि, यह मामला बिहार बंदी से पूरे देश स्तर का बन चुका है।

    आरोपित भागा नेपाल

    ऐसे में मुख्य आरोपित कांग्रेस नेता जाले थानाक्षेत्र के देउरा-बंधौली निवासी मो. नौशाद दरभंगा से फरार होकर दिल्ली पहुंच गया और फिर वहां से नेपाल चला गया, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं मिली।

    बनाया था भव्य मंच

    बता दें कि दिल्ली में लेदर का बड़ा व्यवसाय करने वाला कांग्रेस नेता मो. नौशाद 27 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव आदि आइएनडीआइए नेता के स्वागत के लिए बिठौली चौक पर भव्य मंच बनाया था।

    वीडियो हुआ था वायरल

    जहां से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करते हुए माइक से गलत टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ । इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने सिमरी थाने में कांग्रेस नेता मो. नौशाद सहित अन्य अज्ञात को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    कार्रवाई कर रही पुलिस

    थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि तकनीकी टीम के साथ मिलकर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है। बहुत जल्द मुख्य आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner