Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tejashwi Yadav: 'मोदी को सत्ता से हटाएंगे, तभी करेंगे रेस्ट', तबीयत खराब होने पर बोले तेजस्वी- अभी बहुत कष्ट में हूं

    Updated: Sun, 12 May 2024 04:01 PM (IST)

    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा में कहा है कि मैं अभी बहुत कष्ट में हूं। चिकित्सक ने मुझे बेड रेस्ट करने के लिए कहा है लेकिन मैं कमर में बेल्ट लगाकर और इंजेक्शन लेकर आप से मिलने आया हूं। तेजस्वी ने कहा कि जबतक मोदी को सत्ता से हटाएंगे नहीं तब तक बेड रेस्ट नहीं करेंगे।

    Hero Image
    मोदी को सत्ता से हटाएंगे, तभी करेंगे बेडरेस्ट: तेजस्वी यादव। (तेजस्वी यादव)

    संवाद सहयोगी, दरभंगा (बहेड़ी/ घनश्यामपुर)। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरभंगा में राजद प्रत्याशी ललित यादव और समस्तीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।

    सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं अभी बहुत कष्ट में हूं। चिकित्सक ने मुझे तीन सप्ताह तक बेड रेस्ट करने को कहा है, लेकिन कमर में बेल्ट लगाकर और सुई लेकर आप से मिलने आया हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोले- मोदी को जबतक सत्ता से नहीं हटाएंगे तबतक...

    तेजस्वी यादव ने कहा कि जबतक मोदी जी को सत्ता से हटाएंगे, नहीं तब तक बेड रेस्ट नहीं करेंगे। अभी संविधान पर खतरा उत्पन्न हो गया है। पीएम मोदी संविधान को बदलना चाहते हैं। आरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को समाप्त करना चाह रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि मुझे अवसर मिला तो 17 महीने में चार लाख नौजवानों को नौकरी दी। साथ ही, चार लाख टोला सेवक, तालिमी मरकज, जीविका दीदी,रसोइया आदि का मानदेय दोगुना किया।

    इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो... : तेजस्वी

    तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगर केंद्र में आइएनडीआइए गठबंधन की सरकार बनी, तो 15 अगस्त 2024 को एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1200 से घटाकर 500 रुपये किया जाएगा। अग्निवीर योजना को समाप्त किया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। देशभर में जाति जनगणना कराया जाएगा।

    मुकेश सहनी ने क्या कहा?

    वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो एससी एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों को उनका वाजिब हक दिए जाएगा।

    यह भी पढ़ें : रोड शो को लेकर RJD नेताओं ने दिया बवाल मचाने वाला रिएक्शन, कहा- गरीबों को दो दिनों तक...

    PM Modi Patna Road Show: इस स्पेशल विमान से पटना आ रहे पीएम मोदी, इस बार एकदम अलग है सुरक्षा व्यवस्था

    Bihar Election 2024: बिहार की इस सीट पर कोई निर्दलीय उम्मीदवार नहीं, कांग्रेस-आरजेडी खूब लगा रही जोर