Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव समेत 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, माई-बहिन योजना में ठगी का आरोप

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:09 PM (IST)

    बिहार में चुनावी माहौल के बीच राजद और कांग्रेस की माई-बहन योजना विवादों में घिर गई है। योजना के तहत फॉर्म भरवाने के बदले ठगी के आरोपों के चलते नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत चार लोगों के खिलाफ सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव समेत 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। सिंहवाड़ा थाना में यू-ट्यूबर की पिटाई में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार और पीड़ित दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर के बाद तीसरी प्राथमिकी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव सहित अन्य पर ठगी का आरोप लगा है। सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के सिंहवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड सात निवासी मिथिलेश भगत की पत्नी गुड़िया देवी ने तेजस्वी यादव के अतिरिक्त राज्यसभा सदस्य संजय यादव, जाले के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा और 2020 में जाले से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मशकूर अहमद उस्मानी को आरोपित बनाया है।

    उन्होंने कहा है कि तीन-चार दिन पहले उनके घर पर कुछ लोग आए और कहा कि कुछ और महिलाओं को बुला लीजिए। कई महिलाओं के आने पर गाड़ी से फॉर्म निकालकर सभी से भरवाया गया। इसके बाद आधार और मोबाइल नंबर के साथ दो सौ रुपये देने को कहा।

    आश्वासन दिया प्रति महीना महिलाओं को खाता में 2500 रुपया जाएगा। इस विश्वास पर सभी महिलाएं कागजात के साथ रुपये दे दिए। पति के आने पर घटना की जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि उन लोगों को ठगा गया है।

    इसके बाद जानकारी प्राप्त की। पता चला कि इसके पीछे राजद के कद्दावर नेता का हाथ है। उनके द्वारा ही मासूम जनता को ठगने के लिए योजना बनाई गई है। इसमें उक्त आरोपितों के अतिरिक्त कई स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हैं। थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    भाजपा का चाल चरित्र आया सामने : उस्मानी

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर प्राथमिकी के बाद कांग्रेस नेता डॉ. मसकूर अहमद उस्मानी ने एक वीडियो मीडिया को साझा किया है। उसमें कहा कि इस झूठे प्राथमिकी से भाजपा का चाल चरित्र सामने आया है।

    भाजपा के नेता नकली दवा बेचते हुए अब उसका सेवन भी करने लगे हैं। पहले उन्होंने हत्या की साजिश का आरोप लगाया। अब झूठा मुकदमा कायम किया गया है। यह शर्म की बात है और बौखलाहट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हम किसी भी फर्जी मुकदमा से डरने वाले नहीं हैं।