Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्तदान कर हम जरूरतमंदों की बचाते जान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Oct 2018 01:09 AM (IST)

    रक्तदान प्रेरणादायक होता है। इससे हमारे अंदर प्रसन्नता का भाव उत्पन्न होता है।

    रक्तदान कर हम जरूरतमंदों की बचाते जान

    दरभंगा। रक्तदान प्रेरणादायक होता है। इससे हमारे अंदर प्रसन्नता का भाव उत्पन्न होता है। रक्तदान से हम एक साथ कई जरूरतमंद तथा मरणासन्न व्यक्तियों की जान बचा सकते हैं। प्राचीन भारत में ऋषि दधीचि ने तो अपने शरीर की अस्थियों का दान कर श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है। उक्त बातें डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने एपेक्स एवं यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा सिटी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इसका आयोजन एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से हुआ। क्लब के अध्यक्ष डॉ. बैकुंठ बिहारी शाही ने कहा कि एक यूनिट ब्लड से कई लोगों की जान बची है। आज तक मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं खोजा जा सका है।मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.श्याम चंद्र गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करना सुखद अनुभूति है। रक्तदाता हमारे लिए प्रेरक है। डॉ. जयशंकर झा ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है। रक्तदान साहस का भी प्रतीक है, जिससे हम एक साथ कई लोगों की जान बचाते हैं। डॉ. अलका द्विवेदी ने रक्तदान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा इससे डरने की जरूरत नहीं है। कोई भी 18 से 60 वर्ष के बीच का स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने पर ब्लड डोनेट कर सकता है। इससे तनाव, ईष्र्या, द्वेष आदि नकारात्मक भावना समाप्त होती है और समाज में भाईचारा बढ़ता है। प्रो. बीबीएल दास ने कहा कि रक्तदान से बड़ा मानवीय सहयोग दूसरा नहीं है। इससे हम अपनी करुणा, दानशीलता तथा मानव सेवा का आदर्शतम रूप प्रस्तुत करते हैं। मौके पर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव, डॉ. एके कश्यप, डॉ. एके पाठक, चंद्रशेखर झा, विनय कुमार झा, डॉ. कैलाश कुमार चौधरी, संत कुमार, कार्तिक कुमार, डॉ. आरएन चौरसिया, उज्जवल कुमार आदि ने संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------

    इन्होंने किया रक्तदान : उज्जवल कुमार, अभिनव मनोहर, डॉ. आरएन चौरसिया, उत्तम कुमार, नंदन कुमार, डॉ. केके चौधरी, राजलक्ष्मी, नुसरत परवीन, विकास कुमार झा, गौरव कुमार, मनोरमा भारद्वाज, कुमार अजीत, राजकुमार गणेशन,मुरारी कुमार ठाकुर, अब्दुल कादिर, जेबा प्रवीण, सुधांशु कुमार, मो. असलम, रोहित कुमार, इंद्रजीत झा, अरुण कुमार मुखिया, सुजीत कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, गो¨वद चौधरी एवं राधेश्याम मिश्र।

    ------------------------

    भाषण प्रतियोगिता में मारी बाजी : श्रीया झा पहले, राकेश कुमार चौधरी दूसरे, रोहित पूर्वे तीसरे स्थान पर रहे। सभी रक्त दाताओं तथा भाषण प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पुरुषोत्तम झा, शारदा नंद झा, विद्या रानी,समीक्षा झा, राज शेखर झा, मुरारी चौधरी, गोतम कुमार, राज कुमार राय, राधेश्याम मिश्र, छोटे कुमार चौधरी, स्नेह माला प्रसाद, मैथिली कुमारी, रश्मि रानी आदि ने सक्रिय सहयोग दिया। डॉ. संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में डीएमसीएच रक्त संग्रह कोष में शामिल मृत्युंजय कुमार झा, साकेत कुमार, कौशिक तथा छोटे ¨सह आदि ने रक्त संग्रह किया।

    --------------------------