दरभंगा में 'माई बहिन मान योजना' के नाम पर फर्जीवाड़ा, छापेमारी कर जब्त किए गए फॉर्म; FIR दर्ज
हनुमाननगर में माई बहिन मान योजना के नाम पर प्रपत्र भरवाए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए। बीडीओ ने धोखाधड़ी की आशंका जताई है जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। इस कार्रवाई के विरोध में राजद नेताओं ने प्रदर्शन किया और सत्ताधारी दल पर दुरुपयोग का आरोप लगाया।

संवाद सहयोगी, हनुमाननगर। हनुमाननगर प्रखंड के बीडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में विशनपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे डीहलाही गांव के सुखो यादव के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान घर के बरामदे पर बड़ी संख्या में महिलाएं और कुछ पुरुष मौजूद थे। जांच में पता चला कि वहां लोगों से राजद की ओर से माई बहिन मान योजना एवं महिलाओं की समृद्धि, बिहार की उन्नति योजना के प्रपत्र भरवाए जा रहे थे। जबकि इस नाम से कोई भी सरकारी योजना संचालित नहीं है।
छापेमारी में पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में दस्तावेज और प्रचार सामग्री जब्त की। जिनमें 122 भरे हुए प्रपत्र, 148 खाली प्रपत्र (तेजस्वी रोजगार योजना-हमारा प्रण, हर युवा को रोजगार)174 खाली फॉर्म (माई बहिन मान योजना-महिलाओं की समृद्धि बिहार की उन्नति)और तेजस्वी यादव एवं लालटेन का प्रिंटेड फोटो की 79 प्रति के अतिरिक्त प्रचार पर्चा हर वादा पूरा करेंगे की 57 प्रति जब्त किया गया।
बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि इस तरह की गतिविधि से महिलाओं को गुमराह कर भविष्य में धोखाधड़ी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
इस बाबत बीडीओ के आवेदन पत्र पर विशनपुर थाना में सुखो यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसे बाद में नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
राजद नेताओं ने थाने पहुंच जताया आक्रोश, पुतला फूंका
इस प्रशासनिक कार्रवाई की सूचना पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव दर्जनों समर्थकों के साथ विशनपुर थाना पहुंचे तथा आक्रोश जताया।
फातमी ने कहा है कि हमारी सरकार बनने पर महिलाओं के लिए बनाए गए योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
घटनाक्रम का हवाला देते हुए कहा कि कुछ लोगों को थाने में लाकर मामले सुलझाने का जो तरीका अपनाया गया, वह चिंताजनक है। जिस अधिकारी ने गलत कदम उठाया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आवश्यक होने पर वह सुप्रीम कोर्ट तक भी जाएंगे।
अगर सत्ताधारी दल घबराहट में पुलिस अधिकारियों का दुरुपयोग कर रहा है तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं।
पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि सत्ताधारी दल के नेता के इशारे पर हमारी पार्टी की ओर से जारी मेनिफेस्टो को आमजन तक पहुंचाने में बाधा पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का इस्तेमाल चिंताजनक है।
लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। हमारी पार्टी की ओर से जारी जनहितैषी चुनावी वादों को आमजन तक पहुंचाने से रोकने और पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के सरकारी प्रयास के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
इधर, देर शाम आईएनडीआई कार्यकर्ताओं ने उखरा चौक पर भाजपा व जदयू का पुतला फूंका। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, यासमीन खातून, मृत्युंजय कुमार सिंह बब्लू, श्याम भारती, राजीव चौधरी, दशरथ यादव आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।