RJD नेता और पूर्व विधायक हरिनंदन यादव का निधन, क्षेत्र में फैली शोक की लहर
दरभंगा के हनुमाननगर में राजद नेता और पूर्व विधायक हरिनंदन यादव का पटना के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे हायाघाट और बहादुरपुर से विधायक रहे थे। उन्होंने हनुमाननगर में प्रखंड कार्यालय और सीएचसी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके निधन पर कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, हनुमाननगर। राजद नेता एवं पूर्व विधायक हरिनंदन यादव (75) का शनिवार की दोपहर पटना के पारस अस्पताल में निधन हो गया।
वे 1995 में जनता दल के टिकट पर हायाघाट एवं 2005 में राजद के टिकट पर बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे। दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर पटना इलाज के लिए गए थे।
विशनपुर थानाक्षेत्र के हनुमाननगर गांव निवासी हरिनंदन यादव अपने कार्यकाल में सर्वसुलभ विधायक के रूप में छाये रहे। अपने विधायक काल में इन्होंने हायाघाट से अलग कर हनुमाननगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय की स्थापना कराई।
वहीं, इनके प्रयास से हनुमाननगर चौक पर पीएचसी और वर्तमान में सीएचसी स्थापना हुई। इनके परिवार में दो पुत्र रमेश कुमार यादव और दिलीप कुमार यादव व पोता पोती हैं। इनके पार्थिव शरीर को लाने के लिए स्वजन एवं ग्रामीण पटना गए हैं।
इनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव हनुमाननगर में होगा। इनके निधन पर राजद के प्रदेश महासचिव उदयशंकर चौधरी, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दानिश अशरफ, जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद चौधरी, वरिष्ठ राजदनेता रामवृक्ष राय, भोला झा, पंचायत के मुखिया रामजी राम, पूर्व सरपंच सत्यनारायण झा, पूर्व मुखिया शहनवाज उर्फ प्यारे, पथलू राय समेत सैकड़ों लोगों ने गहरी शोक संवेदना जताई है।
सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ थे हरिनंदन यादव : फातमी
पूर्व विधायक हरिनंदन यादव के असामयिक निधन पर राष्ट्रीय जनता दल ने शोक प्रकट कर गहरी संवेदना व्यक्त की है। राजद अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा है कि 35 वर्षों से राजनीतिक व पारिवारिक साथी रहे बहादुरपुर पूर्व विधायक हरिनंदन यादव के निधन से राजद परिवार को सामाजिक व राजनीतिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है।
वे सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ थे। पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी ने कहा अभिभावक व मार्गदर्शक के रूप में दिवंगत विधायक हमेशा याद किये जाएंगे।
मुखिया परशुराम यादव, अमृत चौरसिया, प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्रधान महासचिव इरशाद आलम, पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव, संजय यादव, पूर्व मुखिया अमजद अब्बास, लतीफुर रहमान,चन्द्र किशोर सिंह, अवधेश पासवान, भोला पासवान आदि ने कहा दिवंगत आत्मा को भगवान शांति के साथ परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।