Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडल मिश्र हॉल्ट तक सवारी गाड़ी इसी माह : डीआरएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Jan 2019 11:59 PM (IST)

    सकरी झंझारपुर निर्मली के बीच चल रहे आमान परिवर्तन कार्य की प्रगति का निरीक्षण मंगलवार को डीआरएम आरके जैन ने किया।

    मंडल मिश्र हॉल्ट तक सवारी गाड़ी इसी माह : डीआरएम

    दरभंगा। सकरी झंझारपुर निर्मली के बीच चल रहे आमान परिवर्तन कार्य की प्रगति का निरीक्षण मंगलवार को डीआरएम आरके जैन ने किया। कहा कि सीआरएस से समय मिल जाता है तो जनवरी में ही मंडन मिश्र हॉल्ट तक सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए रैंप बनाने का निर्देश दिया। मनीगाछी में कार्य को बारीकी से देखा। सीढ़ी को मानक के अनुरूप नए सिरे से बनाने का निर्देश दिया। इस बीच भटपुरा ब्रह्मपुरा के ग्रामीणों ने समपार फाटक एवं सड़क सुविधा के लिए ज्ञापन सौंपा। डीआरएम ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम जैन दिन के दस बजे सड़क मार्ग से सकरी रेलवे जंक्शन पहुंचे। उप मुख्य अभियंता (निर्माण) एके मिश्रा, सीनियर डीईएन अनिल प्रकाश, सीनियर डीईएन(1) सुमन भारती, एएससी (आरपीएफ) समस्तीपुर एके शाही, वाणिज्य निरीक्षक समस्तीपुर संजीव रमण, सेक्शन इंजीनियर कार्य मनोज कुमार, टीआइ सत्य प्रकाश, वाणिज्य अधीक्षक केके झा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। जंक्शन पहुंचते ही डीआरएम ने सकरी जंक्शन क्षेत्र में चल रहे कार्य को बारीकी से देखा। पुराने भवनों को तोड़कर नए भवनों को स्वीकृत नक्शा के हिसाब से बनाने का निर्देश दिया। नए निर्माण को लेकर जंक्शन पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। ट्रॉली से मनीगाछी के लिए रवाना हुए। मनीगाछी में चल रहे कार्य को देखा। पुन: सड़क मार्ग से मंडन मिश्र हॉल्ट पहुंचे। ट्रैक सहित अन्य निर्माण कार्य के निरीक्षण के बाद सड़क मार्ग से झंझारपुर के लिए रवाना हो गए।