रमजान के बीच रामनवमी, प्रशासन अलर्ट
समाहरणालय सभागार में डीएम राजीव रौशन और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी त्योहार को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई। इसमें 10 अप्रैल को निर्धारित त्योहार को शांतिपूर्वक आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही गई।

दरभंगा । समाहरणालय सभागार में डीएम राजीव रौशन और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी त्योहार को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई। इसमें 10 अप्रैल को निर्धारित त्योहार को शांतिपूर्वक, आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही गई। बैठक में सदस्यों ने बताया कि शहर में लगभग 70 से 72 अखाड़ों से जुलूस व झांकी निकाली जाती है। जिसमें अखाड़े के लोग लाठी खेलकर अपना अपना करतब दिखाते हैं। लेकिन, इस वर्ष माहे रमजान के बीच रामनवमी होने से पुलिस को अलर्ट रहने की जरूरत है। माहे रमजान होने के कारण शाम में रोजा खोलने की जगह लोग खरीदारी करते हैं। इसे देखते हुए सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव दिए। इसमें जुलूस के रास्ते में बिजली के लटके तार को हटवाने, कम ऊंचाई वाले ट्रांसफर्मर को ऊंचा करने, नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, नशीली पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने, शहर की साफ-सफाई, जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली सभी मुख्य मस्जिद के समीप पुलिस बल की तैनाती, खराब चापाकलों की मरम्मति खराब सीसीटीवी को ठीक करवाने आदि सुझाव दिए गए। एसएसपी ने सभी अखाड़ों को अपने-अपने कार्यकर्ताओं का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और पहचान पत्र के साथ दो दिनों के अंदर सूची उपलब्ध कराने को कहा। सभी से पर्याप्त संख्या संख्या में कार्यकर्ता रखने की बात कही। जुलूस में डीजे का प्रयोग नहीं हो इसका ख्याल रखने को कहा। सोशल मीडिया पर अफवाह मिलने पर उन्होंने शेयर करने से बचने और इसकी जानकारी डीएम और एसएसपी को देने की बात कही। ताकि संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। डीएम ने सिविल सर्जन को जुलूस के रास्ते में पांच से छह चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्त करने और सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष को मेडिकल किट्स उपलब्ध कराने का आदेश दिया। नगर आयुक्त को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने रखने का निर्देश दिया। पर्याप्त संख्या में पानी टैंकर, निर्धारित स्थलों पर जनरेटर की व्यवस्था करने सहित खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने को कहा। अग्निशमन विभाग को शहर में दो वाहन अलर्ट मोड में रखने को कहा। विद्युत विभाग के अभियंता को जुलूस के रास्ते में लटके हुए तारों को दुरुस्त करवाने और पीएचइडी को खराब चापाकल की मरम्मति कराने को कहा। बैठक में मेयर मुन्नी देवी, उप मेयर भरत सहनी, जिला परिषद अध्यक्ष रेनू देवी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, प्रशिक्षु आइपीएस विक्रम सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर गणेश कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अमित कुमार सहित शांति समिति सदस्य श्याम किशोर प्रधान, रीता सिंह, एजाज अख्तर खां, अशोक नायक, मो. असलम, परशुराम, रमेश प्रसाद, अंकुर गुप्ता, दीदार हुसैन, मनीष जायसवाल, सुरेश कुमार शर्मा, अब्दुल हमीद कुरैशी, विष्णु कुमार ठाकुर, विकास चौधरी, दीपक पंजियार, नसीम अख्तर, रुस्तम कुरैशी, राकेश शाह, धरम कुमार, सूरज कुमार सहनी, अमर राम, राम मनोहर प्रसाद, डॉ सुभाष महतो आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।