Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: कौन हैं दरभंगा की राधा झा, जिन्‍हें PM मोदी ने राखी बंधवाने के लिए बुलाया है दिल्‍ली

    दरभंगा के मनीगाछी के मकरंदा गांव की राधा झा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 30 अगस्त को दिल्ली में राखी बांधेगी। मिथिला की परंपरा के साथ राखी बांधने के लिए वह सोमवार को दिल्ली पहुंच गईं। राधा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री को राखी बांधने के लिए विशेष रूप से तैयार मिथिला की चार राखी ले गई हैं। यह उन्होंने खुद खादी के सूत से बनाया है।

    By Dinesh RoyEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 29 Aug 2023 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री को राखी बांधेंगी दरभंगा की राधा, पहुंचीं दिल्ली। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा: दरभंगा के मनीगाछी के मकरंदा गांव की राधा झा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 30 अगस्त को दिल्ली में राखी बांधेगी। मिथिला की परंपरा के साथ राखी बांधने के लिए वह सोमवार को दिल्ली पहुंच गईं।

    खादी ग्रामोद्योग ने दो माह पूर्व बिहार के सभी निबंधित खादी भंडार से बेहतर काम करने वाले 10-10 कामगारों की सूची मांगी थी।

    दिल्ली पहुंची दरभंगा की राधा

    इसके बाद खादी ग्राम आयोग के राज्य निदेशक ने 22 अगस्त को राधा झा के चयन की सूचना खादी भंडार मकरंदा के प्रबंधक को दी।

    मकरंदा खादी भंडार की कामगार राधा को दिल्ली में 29 अगस्त तक पहुंचने को कहा गया है। इसी सूचना पर वह अपने पति नरेश झा के साथ रविवार को निजी बस में रवाना हुईं। सोमवार को दिल्ली पहुंच गईं।

    खादी के सूत से खुद बनाई राखी

    राधा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री को राखी बांधने के लिए विशेष रूप से तैयार मिथिला की चार राखी ले गई हैं। यह उन्होंने खुद खादी के सूत से बनाया है।

    इन राखियों पर घास, गोबर, तुलसी, टमाटर और गोमूत्र के मिश्रित रंग का उपयोग किया गया है। मिथिला की राखी में इन रंगों का खास महत्व है।

    अंगवस्त्र, पाग और चादर भी करेंगी भेंट

    उन्होंने बताया कि एक राखी बनाने में छह घंटे लगे हैं। इसके साथ राधा अपने हाथ से बनाया अंगवस्त्र, पाग और चादर लेकर भी गई हैं। इसे वे मिथिला की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट करेंगी। खादी भंडार से राधा आठ साल से जुड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खादी ग्राम उद्योग रामबाग के प्रबंधक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें 10-10 नामों की सूची भेजने के लिए पटना से सूचना भेजी गई थी। इसी में से राधा का चयन किया गया है। चयन की सूचना 22 अगस्त को मिली थी।